सीबीएसई नेशनल जूडो चैम्पियनशिप में दूसरे दिन यूपी को तीन गोल्ड, हरियाणा ने दो जीते

सीबीएसई नेशनल जूडो चैम्पियनशिप में दूसरे दिन यूपी को तीन गोल्ड, हरियाणा ने दो जीते
X
अंडर 19 -60 कि.ग्रा. में लड़कों में लक्की ने गोल्ड (हरियाणा), लक्ष्य ने सिल्वर (दिल्ली) और अनीश कुमार (हरियाणा) व रोहीत राणा (उत्तर प्रदेश) ने कांस्य पदक पर कब्जा किया।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

साेनीपत में चार दिवसीय सीबीएसई नेशनल जूडो चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न प्रांतो से आए प्रतिभावान जूड़ों खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाया। खिलाड़ियों ने अपने युगल प्रतिद्धंदी को कांटे की टक्कर देते हुए मुकाबले को बड़ा ही रोमांचक बना दिया। जिसमें निर्णायक का दायित्व निर्वाह करते हुए निर्णायक मंडल के लिए निर्णय करना चुनौती पूर्ण रहा।

सोमवार को हुई प्रतियोगिता के परिणाम कुछ इस प्रकार रहे

अंडर 19 -60 कि.ग्रा. में लड़कों में लक्की ने गोल्ड (हरियाणा), लक्ष्य ने सिल्वर (दिल्ली) और अनीश कुमार (हरियाणा) व रोहीत राणा (उत्तर प्रदेश) ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। अंडर 11 -30 कि.ग्रा. में लड़को में शुभ शर्मा (उत्तर प्रदेश) में गोल्ड, रनवीर सिंह परिहार (जम्मू-कश्मीर) सिल्वर और रूद्र अंश भाई (गुजरात) व मुकुल (हरियाणा) ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। अंडर 14 -40 कि.ग्रा. लड़को में अखिल राणा (उत्तर प्रदेश) ने गोल्ड, युवराज (पंजाब) ने सिल्वर और ओम वरदान व गारू टोकस (दिल्ली) ने कांस्य पदक पर कब्जा किया।

अंडर 14 -35 कि.ग्रा. लड़कों में जयद (उत्तर प्रदेश) ने गोल्ड, चरनदीप (हरियाणा) ने सिल्वर और हार्दिक कौशिक (उत्तर प्रदेश) व सौम्या सैन ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। अंडर 17 -50 कि.ग्रा. लड़कों में प्रिंस ने गोल्ड (हरियाणा), मोहित ने सिल्वर और भविष्य टोकस (दिल्ली) व हिमांशु धानु (उतराखंड) ने कांस्य पदक पर कब्जा किया।

Tags

Next Story