सरसों तेल के रुपये पाने के लिए खाता अपडेट कराएं पात्र, 250 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे

सरसों तेल के रुपये पाने के लिए खाता अपडेट कराएं पात्र, 250 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे
X
सरकार की ओर से पहले बीपीएल व गुलाबी गार्ड धारक परिवारों को दो लीटर सरसों का तेल प्रतिमाह दिया जाता था। बीते करीब दो माह से राशन डिपो पर तेल वितरण बंद हो चुका है। सरकार ने तेल के नाम पर 250 रुपये जरूरतमंद परिवाराें को देने का निर्णय लिया है, लेकिन इस कार्य को सिरे चढ़ाने में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़

राशन डिपो पर मिलने वाले सरसों तेल (Mustard oil) के बदले 250 रुपये प्रतिमाह जरूरतमंद परिवारों को सरकार की तरफ से दिए जाने हैं। लेकिन फैमिली कार्ड में खाता अपडेट न होने के कारण योजना सिरे नहीं चढ़ पा रही। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार लोगों को खाते अपडेट कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि पात्र परिवार नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर जल्द से जल्द खाते अपडेट करा लें।

दरअसल, सरकार की ओर से पहले बीपीएल व गुलाबी गार्ड धारक परिवारों को दो लीटर सरसों का तेल प्रतिमाह दिया जाता था। बीते करीब दो माह से राशन डिपो पर तेल वितरण बंद हो चुका है। सरकार ने तेल के नाम पर 250 रुपये जरूरतमंद परिवाराें को देने का निर्णय लिया है, लेकिन इस कार्य को सिरे चढ़ाने में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को परेशानी झेलनी पड़ रही है। असल में ये रुपये फैमिली कार्ड में दर्ज कराए गए बैंक खाते में आने हैं। काफी कार्ड धारकों के फैमिली आईडी में बैंक खाता अपडेट नहीं है और बहुत से लोगों के खाते मैच नहीं होते। इसी वजह से विभाग द्वारा फैमिली आईडी में खाते अपडेट करवाने पर जोर दिया जा रहा है। जब खाते अपडेट होंगे तो ही रुपये पात्र परिवारों को मिल पाएंगे।

अधिकारियों की मानें तो बहादुरगढ़ ब्लॉक में लगभग 70 फीसद जरूरतमंद परिवारों ने फैमिली आईडी में खाता अपडेट करा लिया है, लेकिन 30 फीसद बाकी हैं। इंस्पेक्टर हरिओम सैनी ने बताया कि सरकार ने जरूरतमंद परिवारों को तेल के बदले 250 रुपये देने का निर्णय लिया है। इस योजना पर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिन लोगों के खाते अपडेट नहीं हुए हैं, उनकी सूची संबंधित डिपो होल्डरों के पास भेज दी गई है। ऐेसे में लोग अपने डिपो होल्डरों से भी संपर्क कर सकते हैं। फैमिली आईडी में खाता अपडेट होने के बाद ही सरसों के तेल के रुपये आएंगे। इसलिए लोग जागरूकता दिखाएं। अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर खाता अपडेट कराएं।

Tags

Next Story