HTET -2020 की ड्राफ्ट उत्तरकुंजी बोर्ड की वेबसाइट पर आज होगी अपलोड, 8 जनवरी तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो०(डॉ.) जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद, ह.प्र.से. ने बताया कि बोर्ड कार्यालय द्वारा 02 जनवरी व 03 जनवरी, 2021 को आयोजित करवाई गई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) लेवल-1 (पीआरटी), लेवल-2 (टीजीटी) व लेवल-3 (पीजीटी) से सम्बन्धित सभी विषयों की ड्राफ्ट उत्तरकुंजी बोर्ड की वैबसाइट www.bseh.org.in पर 03 जनवरी को अपलोड की जाएगी।
उन्होंने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी को प्रश्र-पत्र बुकलेट में दिए गए किसी भी प्रश्र या उत्तरकुंजी में दिए गए किसी भी प्रश्र के उत्तर (विकल्प) के बारे में कोई आपत्ति हो तो इस सम्बन्ध में पूर्ण तथ्यों/प्रमाणों सहित 04 जनवरी से 08 जनवरी, 2021 (शुक्रवार) सायं 05:00 बजे तक निर्धारित शुल्क 200/- रुपये प्रति प्रश्र अनुसार जमा करवाते हुए अपनी आपत्ति ऑनलाइन बोर्ड की वैबसाइट पर दर्ज करवा सकते हैं। यदि किसी प्रश्र के सम्बन्ध में दर्ज करवाई गई आपत्ति सही पाई जाती है तो ऐसी स्थिति में उस प्रश्र के लिए जमा शुल्क अभ्यर्थी को परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरान्त वापस (Refund) कर दिया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि प्रश्र-पत्र व उत्तरकुंजी के सम्बन्ध में 08 जनवरी, 2021 सायं 05:00 बजे के पश्चात प्राप्त होने वाली किसी भी आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा तथा बिना किसी नोटिस के आपत्ति अस्वीकृत कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि किसी अन्य माध्यम से प्राप्त किसी भी आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS