हरियाणा के नूंह में बवाल : धार्मिक यात्रा के दौरान 2 गुटों के बीच पथराव व गोलाबारी, इंटरनेट बंद व धारा 144 लागू

हरियाणा के नूंह में बवाल : धार्मिक यात्रा के दौरान 2 गुटों के बीच पथराव व गोलाबारी, इंटरनेट बंद  व धारा 144 लागू
X
  • हिंसक घटना के बीच फूंके कई वाहन
  • विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता निकाल रहे थे यात्रा

Nuh : विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की तरफ से निकाली जा रही धार्मिक यात्रा के दौरान पथराव व गोलाबारी का मामला सामने आया है। मामला दो समुदायों के बीच हुए किसी विवाद को लेकर भड़का, जिसमें कई वाहनों को भी निशाना बनाया गया है। घटना की सूचना पाकर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस पर भी पथराव किया गया। यहां से एक युवक को गोली लगने की सूचना भी मिल रही है, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, प्रभावित क्षेत्र में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है और धारा 144 को लागू कर दिया है।

जानकारी अनुसार नूंह में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की तरफ से ब्रजमंडल यात्रा निकाली जा रही थी, जिसमें कुछ शरारती तत्वों ने बीच में घुसकर पथराव व गोलाबारी शुरू कर दी। पथराव के दौरान कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि आधा दर्जन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। धार्मिक यात्रा निकाल रहे लोगों का कहना है कुछ लोगों ने यात्रा के बीच अचानक हमला कर दिया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण बनी।

बता दें कि बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा गुरुग्राम से शुरू हुई थी, जिसमें सैकड़ों गाड़ियों में सवार विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भगवान शिव का जलाभिषेक करने नल हड शिव मंदिर नूंह में गए थे। यात्रा जैसे ही शिव मंदिर नल हड के पास पहुंची, अचानक उनपर हमला हो गया। शरारती तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया और करीब पांच गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस पर भी हमला कर दिया। पुलिस के ऊपर भी पथराव किया गया। ऐसे में भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। पूरे क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। फिलहाल पुलिस के अधिकारी इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे है।

नूंह से शुरू हुई हिंसा पहुंची सोहना, हालात हुए बेकाबू

धार्मिक यात्रा के दौरान नूंह से शुरू हुई हिंसा की आग अब गुरुग्राम के सोहना तक पहुंच चुकी है। दो समुदाय के बीच भड़की हिंसा में अब तक 12 पुलिसकर्मी घायल हो चुके है और एक होमगार्ड के मरने की सूचना है। पुलिस का कहना है कि शाम करीब पांच बजे मेदांता अस्पताल में नूंह में घायल हुए 8 पुलिसकर्मी पहुंचे थे, जिनमें एक होमगार्ड भी शामिल था, जो काफी गंभीर हालत में लाया गया था। वहीं, सोहना में गुरुग्राम सेक्टर-40 अपराध शाखा के निरीक्षक इंस्पेक्टर अनिल को भी गोली लग गई है, जिसमें वो घायल हो गए। उपद्रवियों की भीड़ द्वारा की गई पत्थरबाजी में होटल डीएसपी सज्जन सिंह के सिर पर चोट लगी है। बता दें कि मेदांता अस्पताल में कुल 13 पुलिसकर्मी घायल अवस्था में पहुंचे हैं। बड़ी संख्या में गाड़ियों को भी आग के हवाले किया गया है। हिंसा की घटना को देखते हुए बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर धारा 144 लागू कर दी गई है।

Tags

Next Story