मेडिकल कॉलेज टोहाना जाने पर मचा बवाल, युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन तो तीन पूर्व विधायकों ने BJP MLA दुड़ाराम पर साधा निशाना

फतेहाबाद: फतेहाबाद से टोहाना हलके में शिफ्ट हुए मेडिकल कॉलेज को लेकर मंगलवार को फतेहाबाद में जमकर बवाल मच गया। मेडिकल कॉलेज को फतेहाबाद में न बन पाने को लेकर युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया, वहीं, फतेहाबाद के तीन पूर्व विधायकों सहित अनेक विपक्षी नेताओं ने ब्यान जारी कर फतेहाबाद से भाजपा विधायक दुड़ाराम को दोषी बताते हुए उन्हें कमजोर प्रतिनिधि करार दिया है।
मेडिकल कॉलेज को टोहाना के गांव रसूलपुर में शिफ्ट करने के विरोध में युवा कांग्रेस द्वारा आज शहर में रोष प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार और स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। युवाओं ने मांग की है कि प्रदेश सरकार फतेहाबाद की जनता से भेदभाव को बंद कर फतेहाबाद में मेडिकल कॉलेज खोलने की अपने वायदे को पूरा करे अन्यथा जनता सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी।
युवा कांग्रेस नेता मुकेश प्रजापति, पूर्व पार्षद शम्मी रत्ति, रेहड़ी यूनियन प्रधान प्रवीन प्रजापति ने कहा कि प्रदेश सरकार और फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम ने शहर में मेडिकल कॉलेज के बड़े-बड़े वायदे कर जनता से वोट तो हथिया लिए, लेकिन अब फतेहाबादवासियों से वायदाखिलाफी कर लोगों को ठगने का काम किया है। स्थानीय विधायक और भाजपा सरकार को विफल बताते हुए उन्होंने कहा कि अगर विधायक को फतेहाबाद की जनता के हितों की सही में परवाह है, तो वे फतेहाबाद में मेडिकल कॉलेज के वायदे को पूरा करें अन्यथा अपने पद से इस्तीफा दे दे।
उन्होंने कहा कि फतेहाबाद पहले ही स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में पिछड़ा माना जाता है। यहां के लोगाें को उपचार के लिए हिसार या चण्डीगढ़ जाना पड़ता है। मेडिकल कॉलेज की घोषणा से लोगों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने की जो उम्मीद बंधी थी, स्थानीय विधायक की नाकामी के चलते फतेहावासियों की सारी उम्मीद चकनाचूर हो गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मामले में चुप नहीं बैठेगी और आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर अभय बिश्नोई, सोनू वर्मा दौलतपुर, सोनू वर्मा मताना, विजय धानक, कमल वर्मा, योगी दौलतपुरिया, योगेश, गुरजीत सिंह, सुशील मीना, अमनदीप, दिनेश पूनियां सहित अनेक युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मेडिकल कॉलेज शिफ्ट होना विधायक की नाकामी : प्रहलाद सिंह
पूर्व संसदीय सचिव एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा ने मेडिकल कॉलेज को टोहाना शिफ्ट करने को फतेहाबाद की जनता से धोखा बताया है। उन्होंने फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम को आड़े हाथ लिया और इसे उनकी नाकामी बताते हुए कहा कि जनता के प्रति अपनी जिम्मेवारी निभाने में दुड़ाराम पूरी तरह फेल साबित हुए हैं। प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा ने कहा कि एक तरफ दुड़ाराम जिला परिषद और ब्लाक समिति प्रधान की कुर्सी के चक्कर में खरीद-फरोख्त में पड़े रहे, वहीं दूसरी ओर, टोहाना के विधायक उनसे मेडिकल कॉलेज को छीनकर अपने इलाके में ले गए।
मेडिकल कॉलेज शिफ्ट करने का पुरजोर विरोध करेगी कांग्रेस : कृष्णा पुनिया
महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा पुनिया ने फतेहाबाद का हक मारकर मेडिकल कॉलेज को टोहाना में शिफ्ट करने को फतेहाबाद के चुने हुए जनप्रतिनिधि की नाकामी का प्रमाण बताया है। फतेहाबाद की जनता से हुए अन्याय के खिलाफ कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर लड़ाई लड़ेगी और इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। कृष्णा पुनिया ने कहा कि 10 साल पहले कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की गई थी। साढ़े आठ साल तक वर्तमान भाजपा सरकार ने इस मुद्दे को लटकाए रखा और जब फतेहाबाद में इसके लिए जमीन भी देख ली गई थी, पहले तो जमीन के रेट अधिक बताकर सरकार ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया और अब सरकार ने सोची समझी साजिश के तहत इसे चुप-चाप टोहाना में शिफ्ट कर दिया।
कमजोर प्रतिनिधि होने की वजह से हाथ से निकला मेडिकल कॉलेज : कुलबीर बैनीवाल
पूर्व विधायक कुलबीर बैनीवाल ने मेडिकल कॉलेज के फतेहाबाद हलके से टोहाना शिफ्ट हो जाने पर इसे फतेहाबाद हलके के साथ धोखा करार दिया। पूर्व विधायक कुलबीर बैनीवाल ने कहा कि फतेहाबाद हलके में कमजोर जनप्रतिनिधि होने की वजह से यह मेडिकल कॉलेज यहां से शिफ्ट हुआ है, इसके लिए फतेहाबाद के विधायक को जनता से माफी मांगनी चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS