अंबाला : नगर निगम की मीटिंग से पहले सदन के बाहर हंगामा, हजपा-कांग्रेस पार्षदों ने मोमबत्तियां जलाकर अरुण को दी श्रद्धांजलि

अंबाला : नगर निगम की मीटिंग से पहले सदन के बाहर हंगामा, हजपा-कांग्रेस पार्षदों ने मोमबत्तियां जलाकर अरुण को दी श्रद्धांजलि
X
पार्षदों का आरोप है कि अरुण की हत्या में आरोपित रूबी सौदा को पुलिस सियासी दवाब में गिरफ्तार नहीं कर रही है।जबकि अदालत से उसके गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुके हैं। इसके बावजूद आरोपी खुलेआम घूम रही है।

अंबाला : नगर निगम की मीटिंग शुरू होने से पहले सोमवार को सदन के बाहर हंगामा मच गया l कांग्रेस व हरियाणा जन चेतना पार्टी के 10 पार्षदों ने सदन के बाहर मोमबतियां जलाकर गोवर्धन नगर के अरुण को श्रद्धांजलि दी । पार्षदों ने मृतक अरुण को इंसाफ दिलाने की मांग भी की।

पार्षदों का आरोप है कि अरुण की हत्या में शामिल आरोपित रूबी सौदा को पुलिस सियासी दवाब में गिरफ्तार नहीं कर रही है। जबकि अदालत से उसके गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुके हैं। इसके बावजूद आरोपी खुलेआम घूम रही है। हजपा के साथ कांग्रेसी पार्षद एडवोकेट मिथुन वर्मा ने कहा कि हत्या के मामले में नामजद होने बावजूद रूबी को गिरफ्तार न करना बेहद ताज्जुब की बात है। उन्होंने कहा कि सियासी दबाव में पूरा खेल हो रहा है।

बता दें कि रुबी सौदा हत्या के मामले की वजह से पिछले तीन मीटिंग से गैरहाजिर रही थी। इसी वजह से मंडल कमश्निर रेणू फूलिया की ओर से उन्हें नोटिस भेजकर तलबी के आदेश दिए थे। सदस्यता जाने के डर से रुबी भाजपा के मनोनीत सदस्य एडवोकेट संदीप सचदेवा के साथ कमश्निर के सामने पेश हुई थी। उनका आरोप था कि निगम की ओर से तीन मीटिंग के लिए उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई थी। हालांकि मंडल कमिश्नर की ओर से इस मामले पर कानूनी सलाह मांगी गई है। इसके बाद ही फैसला सुनाया जाएगा। हरियाणा जन चेतना पार्टी के निगम सदस्य रुबी की सदन में एंट्री को लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं। इसको लेकर वे मंडल कमिश्नर रेणू फूलिया से भी मुलाकात कर चुके हैं।

Tags

Next Story