एंट्रीक्स टावर में कब्जों को लेकर हंगामा, फ्लैट ना मिलने से धरने पर बैठे निवेशक

एंट्रीक्स टावर में कब्जों को लेकर हंगामा, फ्लैट ना मिलने से धरने पर बैठे निवेशक
X
कब्जा न दिए जाने को लेकर निवेशक पहले भी कई बार हंगामा कर चुके है। डेवलेपर की ओर से फ्लैटों क कब्जा ना दिए जाने पर निवेशकों में काफी रोष है। उन्होंने आश्वासन दिया कि फ्लैट बनकर तैयार हो चुके हैं। सरकारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही उन्हें फ्लैटों का कब्जा दिया जाएगा।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

रेवाड़ी में गढ़ी बोलनी रोड पर बीएम गुप्ता डवलेपर्स प्रा. लि. के एलिगेंट सिटी में बनकर तैयार एंट्रीक्स टावर में फ्लैटों का कब्जा समय पर नहीं दिए जाने से नाराज निवेशकों ने रविवार को जमकर हंगामा किया तथा एलिगेंट सिटी में धरने पर बैठ गए। कब्जा न दिए जाने को लेकर निवेशक पहले भी कई बार हंगामा कर चुके है। डेवलेपर की ओर से फ्लैटों क कब्जा ना दिए जाने पर निवेशकों में काफी रोष है। उन्होंने आश्वासन दिया कि फ्लैट बनकर तैयार हो चुके हैं। सरकारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही उन्हें फ्लैटों का कब्जा दिया जाएगा। इसके बाद फ्लैट मालिक शांत हो गए।

रविवार को बड़ी संख्या में फ्लैट के लिए डवलेपर को पैसों को भुगतान कर चुके निवेशक बीएमजी एलीगेंट सिटी पहुंच गए। आदित्य, संजय, मनोज, गुरूमुख, हितेष और अरविंद आदि ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2015 में कंपनी की पॉलिसी के अनुसार फ्लैटों के लिए आवेदन किए थे। डवलेपर्स ने उन्हें आश्वासन दिया था कि फ्लैटों का निर्माण कराने के बाद उन्हें वर्ष 2020 में इनका कब्जा दे दिया जाएगा। इसके बाद से ही वह लगातार चक्कर लगा रहे हैं, परंतु उन्हें आज तक फ्लैटों का कब्जा नहीं मिला है। इन लोगों का कहना है कि अधिकांश आवेदकों ने बैंकों से लोन लेकर फ्लैटों की किश्त चुकाई हैं। इसके बावजूद उन्हें समय पर फ्लैट नहीं दिए जा रहे हैं। 8 मई व 2 अक्टूबर को उन्हें आश्वासन दिया गया था कि 30 सितंबर तक कब्जा देने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, परंतु यह अवधि जाने के बाद भी कब्जा नहीं दिया गया है। गुस्साएं निवेशकों ने एलिगेंट सिटी स्थित कार्यालय में नारेबाजी की तथा पार्क में धरने पर बैठ गए। इसके बाद कंपनी के निदेशक रिव गुप्ता ने निवेशकों को आश्वासन दिया कि कब्जा देने के लिए पूरी की जाने वाली सरकारी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें जल्द कब्जा दे दिया जाएगा।

एरिया बढ़ाने के नाम पर मांगी जा रही राशि

निवेशक बहादुर सिंह ने बताया कि मैने 2020 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एकमुश्त पैसे देकर एलिगेंट सिटी में अपनी पत्नी भरपाई देवी के नाम से फ्लैट बुक किया था, लेकिन डेवलेपर की ओर से कब्जा न देकर हमे नाजायज परेशान किया जा रहा है। ऊपर से एरिया बढ़ाने के नाम पर 57 हजार रुपए की राशि मांगी जा रही है जबकि फ्लैट का एरिया उतना ही है।

फ्लैट होने के बावजूद देना पड़ रहा किराया

निवेशक सरोज देवी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हमारा फ्लैट ड्रा में आवंटित किया गया था। फ्लैट तैयार होने के बाद भी हमको कब्जा नहीं दिया जा रहा है। ऊपर से डेवलेपर की ओर से हमसे अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। अपना फ्लैट होने के बावजूद हमे किराए के मकान में रहना पड़ रहा है। बिल्डर की ओर से हमे मानसिक रुप से परेशान किया जा रहा है।

जल्द दिया जाएगा फ्लैटों का कब्जा

फ्लैट बनकर मई माह से पहले ही तैयार हो चुके थे। फायर और अन्य एनओसी मिल चुकी हैं। फ्लैट पूरी तरह तैयार हैं। लोगो को ़फ्लैट भी दिए जा रहे है। कुछ लोग निवेशकों को भ्रमित कर रहे है। सभी जल्द ही फ्लैटों का कब्जा दिया जाएगा। - रवि गुप्ता, निदेशक, बीएमजी डवलेपर्स प्रा. लि.।

Tags

Next Story