GURUGRAM : यूपीएससी की सिविल सर्विसिज प्रारंभिक परीक्षा 4 अक्टूबर को, तैयारियां पूरी

GURUGRAM : यूपीएससी की सिविल सर्विसिज प्रारंभिक परीक्षा 4 अक्टूबर को, तैयारियां पूरी
X
गुरुग्राम में 50 केंद्र (Center) बनाए हैं जहां प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) होगी। 17109 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। ड्यूटी मजिस्ट्रेट (Duty Magistrate) व ड्यूटी ऑफिसर लगाए गए।


गुरुग्राम। संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) की सिविल सर्विसिज प्रारंभिक परीक्षा (Civil Services Preliminary Examination) चार अक्टूबर को होने जा रही है। इस परीक्षा के लिए गुरुग्राम में 50 परीक्षा केन्द्र (Exam Center) बनाए गए हैं, जिन पर इस बार लगभग 17 हजार 109 उम्मीदवार परीक्षा देंगे। इस परीक्षा को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा ड्यूटी ऑफिसर लगाए गए हैं। दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए जिला में अलग से एक परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

20 मिनट प्रति घंटा के हिसाब से अतिरिक्त समय मिलेगा

इस परीक्षा को शन्तिपूर्ण और सुनियोजित ढंग से आयोजित करने के लिए उपायुक्त अमित खत्री ने विद्यालयों के प्राचार्यों, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, सुपरवाइजरों आदि की संयुक्त बैठक बुलाई, जिसमें उन्हें परीक्षा आयोजन के संबंध में हिदायतें दी गई। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होगी। प्रथम सत्र प्रात: 9:30 बजे से 11:30 बजे तक का होगा जबकि दूसरा सत्र दोपहर बाद 2:30 बजे से 4:30 बजे तक का होगा। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात होने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण संबंधी हिदायतों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि निशक्त परीक्षार्थी को प्रत्येक पेपर में 20 मिनट प्रति घंटा के हिसाब से अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इस बार 48 दिव्यांग उम्मीदवार गुरुग्राम में परीक्षा देंगे, जिनके लिए द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय में अलग से एक परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

सामाजिक दूरी बनाएं रखें

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा केंद्रों पर सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित किया जा सके, इसके लिए इस बार उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केन्द्र पर एक घंटा पहले पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के एंट्री गेट समय से एक घंटा पहले खोल दिए जाएंगे। परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले इन गेटो को बंद कर दिया जाएगा, जिसके बाद किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

मास्क पहनना व सामाजिक दूरी जरूरी

अतिरिक्त उपायुक्त प्रशांत पवार ने बताया कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस बार परीक्षा के आयोजन में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। सभी परीक्षार्थियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है। परीक्षा से 1 दिन पहले यानि 3 अक्टूबर को पूरे केंद्र को सेनीटाइज किया जाएगा। उम्मीदवार अपने साथ सैनिटाइजर ला सकते हैं, लेकिन सैनिटाइजर की बोतल पारदर्शी होनी चाहिए।

Tags

Next Story