UPSC Result : हरियाणा के 15 होनहारों का सिविल सर्विस में चयन, लड़कियों ने मारी बाजी, जानिए इनके बारे में

UPSC Civil Services Final Result
संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC ) ने आज यूपीएससी सिविल सेवा का फाइनल रिजल्ट 2021 घोषित कर दिया है। इस बार हरियाणा के 15 युवाओं का सिविल सर्विस में चयन में हुआ है। इनमें 11 लड़कियां और 4 लड़के शामिल हैं। इस वर्ष, भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और केंद्रीय सेवाओं, ग्रुप ए और बी में नियुक्ति के लिए यूपीएससी द्वारा कुल 685 उम्मीदवारों का चयन किया है। इनमें 244 सामान्य, 73 ईडब्ल्यूएस, 203 ओबीसी, 105 एससी और 60 एसटी वर्ग के उम्मीदवार शामिल हैं।
हरियाणा के इन युवाओं ने मारी बाजी
यूपीएससी परीक्षा में फरीदाबाद के सेेक्टर 16 निवासी बेटी महक जैन ने ऑल इंडिया में 17वां रैंक हासिल किया है। वहीं फरीदाबाद के ही सेक्टर 15 निवासी अर्चिता मित्तल का 188वां रैंक आया है। अर्चिता के पिता केके मित्तल इनकम टैक्स कमिश्नर हैं और महक के पिता प्रदीप जैन प्राइवेट नौकरी करते हैं।
चरखी दादरी के पैंतावास खुर्द गांव निवासी शाश्वत सांगवान ने 34वां रैंक हासिल किया है। पिछली बार शाश्वत सांगवान ने यूपीसी परीक्षा में 320 वां रैंक हासिल किया था। शाश्वत के पिता सतीश व मां ललिता एमबीबीएस एमडी डॉक्टर हैं। जो दिल्ली में अपना क्लीनिक चलाते हैं। वहीं जींद के उचाना के की बेटी नेहा जैन ने 152वां रैंक हासिल किया है।
सोनीपत की प्रतिभा दहिया का 55 वां रैंक आया है। प्रतिभा दहिया खरखौदा कस्बे के झरोठ गांव की रहने वाली हैं। सोनीपत के ही खरखौदा कस्बे के गांव निजामपुर की उत्तम ने 121 रैंक हासिल किया है। सोनीपत के रोहणा गांव की बेटी गरिमा गर्ग ने 220वां रैंक हासिल किया है। गरिमा गर्ग अभी परिवार सहित सोनीपत की गुड़ मंडी में रहती हैं। सोनीपत की ही निधि ने 524वां रैंक हासिल किया है। निधि का परिवार सोनीपत सेक्टर 23 में रहता है।
बहादुरगढ की कनिका राठी का 64वां रैंक है। कनिका को तीन प्रयासों में सफलता नहीं मिली, लेकिन हार नहीं मानी। आखिरकार चौथे प्रयास में अपना सपना पूरा कर लिया। बहादुरगढ़ की बेटी करीब 27 वर्षीय कनिका राठी की सफलता से परिजन, पड़ोसी और पैतृक गांव के लोग गदगद हैं। कनिका राठी मूल रूप से गांव खरहर की निवासी हैं। काफी वर्ष पहले इनका परिवार यहां बहादुरगढ़ आ गया था। यहां ये दयानंद नगर में रहते हैं।
बहादुरगढ की कनिका राठी को मिठाई खिलाते परिजन।
रोहतक के पुलकित बलहारा का 65वां
रोहतक के सेक्टर-3 में रहने वाले पुलकित बल्हारा ने पहली कोशिश में ही यूपीएससी की परीक्षा में ऑल इंडिया में 65वां रैंक पाया है। बचपन से ही पुलिकत ने आईएएस बनने का सपना देखा था, जो अब पूरा हो रहा है।
महेंद्रगढ में नारनौल के कारोता गांव के रहने वाले इशू ने 81वां रैंक लेकर जिले का नाम रोशन किया है।
हिसार के नारनौंद कस्बे की सोनिया कटारिया का 115वां रैंक आया है। सोनिया के पिता राजपाल एयरफोर्स से रिटायर हैं अभी कैनरा बैंक में कर्मचारी हैं जबकि मां कांता गृहणी है।
रेवाड़ी के स्थानीय सेक्टर-3 निवासी सेवानिवृत्त रसायन शास्त्र प्राध्यापक व हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन (हसला) के पूर्व जिला प्रधान जोगेंद्र सिंह यादव की पुत्रवधू उषा यादव ने सिविल सेवा परीक्षा में 345वां रैंक लेकर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है।
झज्जर जिले के गांव सेहलंगा के किसान परिवार की बेटी मुस्कान डागर ने पहले प्रयास में सिविल सर्विस परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले व गांव का गौरव बढ़ाया है। मुस्कान ने पिछले दो वर्षों से इस परीक्षा की तैयारी की तथा पहले ही प्रयास में 471वां रैंक हासिल कर दिखाया।
महेंद्रगढ के अटेली मंडी निवासी आशीष कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर प्रशासनिक अधिकारी बनने का सपना साकार किया है। आशीष का परिवार मूल रूप से राजस्थान के अलवर जिले के खूंदरोठ गांव है। उसने अब की बार 403 वा रैंक हासिल किया है पिछली बार 570 वां रैंक प्राप्त किया था। आशीष कुमार इंडियन फोरेस्ट सर्विस में चयन होने पर देहरादून में फोरस्ट सर्विस की ट्रेनिंग में कार्यरत हैं।
अपने परिजनों के साथ सोनीपत की प्रतिभा दहिया
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS