UPSC Result : छतीसगढ़ में रहने वाले नारनौल के बेटे ईशु का सिविल सर्विस में 81वां रैंक, जानिए इनकी सफलता का राज

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
यूपीएसी परीक्षा के रिजल्ट ( UPSC Result ) में नारनौल शहर के मूल रूप से निवासी और हाल में धमतरी ( छतीसगढ ) रह रहे विजय कंछल कारोता वाले के बेटे ईशु कंछल ने 81वीं रैंक हासिल कर जिला महेंद्रगढ़ का नाम रोशन किया। उनकी इस उपलब्धि की खुशी में उनके परिवार से शुभम कंछल कारोता वाले ने अपने परिवार एवं समाज के लोगों के साथ मिलकर लड्डू बांटकर खुशियां बनाई।
उन्होंने बताया कि जल्द ही ईशु कंछल को नारनौल बुलाकर उनका नागरिक अभिनन्दन आयोजित किया जाएगा। ईशु के पिता धमतरी में टिम्बर का कार्य करते हैं। माता सविता कंछल ग्रहणी है और एक बहन ईशा है। ईशु ने इससे पूर्व चार्टेड अकॉउंटेन्ट का खिताब भी हासिल किया हुआ है। इनकी उम्र 27 वर्ष है। इनके परिवार को कारोता से धमतरी गए लगभग 40 वर्ष हो चुके हैं।
उनकी इस उपलब्धि पर हरिराम कंछल, सुरेश कंछल, मातादीन कंछल, आनंद कंछल, सुंदर कंछल, रामेंद्र कंछल, रूपनारायण कंछल, राजेन्द्र कंछल, महेंद्र कंछल, परसराम कंछल, जीतू कंछल एवं समाज से अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के प्रदेश अध्यक्ष किशन चौधरी, हरियाणा प्रदेश वैश्य महासमेललन के प्रदेश महामंत्री दुर्गादत्त गोयल, अग्रवाल सभा महेंद्रगढ़ के प्रधान नवीन मित्तल , श्री महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव केशव संघी अधिवक्ता , नितिन चौधरी, मुकेश मामचंद मित्तल, तुषार मित्तल, हनुमंत गर्ग, हेमंत बंसल ने बधाई दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS