UPSC Result : यूपीएससी परीक्षा में शाश्वत सांगवान का 34वां रैंक, रोशन किया चरखी दादरी का नाम

UPSC Result : यूपीएससी परीक्षा में शाश्वत सांगवान का 34वां रैंक, रोशन किया चरखी दादरी का नाम
X
शाश्वत की उपलब्धि पर गांव में खुशी का माहौल है। उल्लेखनीय है कि पिछली पर शाश्वत सांगवान ने यूपीसी परीक्षा में 320 वां रैंक हासिल किया था।

चरखी दादरी : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Service Exam) का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस बार दिल्ली में पढ़ी उत्तर प्रदेश की श्रुति शर्मा ने परीक्षा में टॉप किया है। वहीं पैंतावास खुर्द निवासी शाश्वत सांगवान ने यूपीएससी परीक्षा में 34वां रैंक हासिल किया। शाश्वत की उपलब्धि पर गांव में खुशी का माहौल है। उल्लेखनीय है कि पिछली पर शाश्वत सांगवान ने यूपीसी परीक्षा में 320 वां रैंक हासिल किया था। शाश्वत के पिता सतीश व मां ललिता एमबीबीएस एमडी डॉक्टर हैं। जो दिल्ली में अपना क्लीनिक चलाते हैं।

शाश्वत सांगवान ने दिल्ली में स्कूली पढ़ाई करने के बाद पिलानी बिट्स कालेज में बीएससी की। उन्हें 2021 में यूपीएससी की परीक्षा में 320 वां रैंक मिला था। लेकिन शाश्वत अपनी इस उपलब्धि से नाखुश था तथा आईएएस बनना चाहता था। उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 34वां रैंक हासिल किया है। परिजनों ने बताया कि शाश्वत बचपन से ही आईएएस बनना चाहता था। उसने लक्ष्य निर्धारित कर अपनी पढ़ाई जारी रखी। जिसकी बदौलत आज कामयाबी मिली है।


यूपीएससी परीक्षा में 34वां रैंक हासिल करने वाले शाश्वत सांगवान परिजनों के साथ।

Tags

Next Story