UPSC Topper प्रदीप सिंह मलिक को मिला सोनीपत रत्न अवार्ड

UPSC Topper प्रदीप सिंह मलिक को मिला सोनीपत रत्न अवार्ड
X
सम्मान समारोह में सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीनबंधू छोटू राम यूनिवर्सिटी के वाईस चान्सलर प्रोफेसर डा. राजेन्द्र कुमार अन्यायत ने की।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

जिले के 49वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सारथी जन सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सोनीपत रत्न अवार्ड, पर्सन आफ द ईयर सोनीपत 2020 एवं टाप 10 पर्सनलटीज आफ सोनीपत 2020 अवार्ड सम्मान समारोह का आयोजन रोटरी कम्युनिटी सेंटर, एटलस रोड सोनीपत में किया गया। इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। विभिन्न कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हर्षोल्लास के साथ जिले का स्थापना दिवस मनाया।

सम्मान समारोह में सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीनबंधू छोटू राम यूनिवर्सिटी के वाईस चान्सलर प्रोफेसर डा. राजेन्द्र कुमार अन्यायत ने की। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में संजीव अग्रवाल, संदीप शर्मा (स्वीटी) प्रधान बार एसोसिएशन सोनीपत, विशिष्ट अतिथि बबिता त्रिभुवन कौशिक निगम पार्षद, जसपाल आंतिल खेवड़ा समाजसेवी, कुलदीप सोलंकी उपाध्यक्ष हरियाणा फुटबाल संघ, अनिल जैन एडवोकेट दिल्ली हाई कोर्ट मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि सुरेंद्र पंवार ने कहा कि हमारा सोनीपत केवल पौराणिक और एतिहासिक नगर ही नहीं है, अपितु आज दु्ररूतम विकासशील नगरों में से एक है। जिला विकास की ओर निरन्तर अग्रसर है। जिले ने शिक्षा के क्षेत्र में पूरे देश में शिक्षा हब के रूप में पहचान दिलाई। सोनीपत जिले ने खेल, उधोग, कृषि के क्षेत्रों में पूरे देश में विशेष पहचान बनाई। सारथी जन सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक चेयरमैन सतपाल सिंह अहलावत ने सभी को सोनीपत दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जिला मेगासिटी बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि मेरा सोनीपत जिला हंसता रहे, खिल खिलाता रहे, हमेशा मुस्कराता रहे व सदा स्वच्छ सुन्दर स्वस्थ रहे। इस अवसर पर सारथी ट्रस्ट की ओर से मुख्यातिथि सुरेंद्र पंवार, वाइस चांसलर डा. राजेंद्र कुमार अनायत, सतपाल सिंह अहलावत, शांता जैन, सुभाष वशिष्ठ, सुरेंद्र मोहन शर्मा, पं. अशोक शर्मा ने पर्सन आफ द ईयर व टापटेन पर्सनलटीज के अवार्ड प्रदान किए।

इस अवसर पर डॉ सुमन मंजरी सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक, कृष्ण वत्स, सुशील गोयल, विनोद जांगड़ा, संरक्षक किरण बाला, स्नेहलता, नवीन गर्ग, कैप्टन संजय श्योराण, गौरव गर्ग, डा. मीनू गबरानी व सोनीपत की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व शिक्षण संस्थाओ के प्रतिनिधि व एनएनएस की जल मित्र छात्राये मौजूद रही।

सोनीपत रत्न, पर्सन ऑफ द ईयर से इन्हें नवाजा

-प्रदीप सिंह मलिक, आईएएस टॉपर को सोनीपत रत्न

-वीरेंद्र बंसल, समाजसेवी को पर्सन ऑफ द ईयर-2020

ये रहे टॉप-10 पर्सनलटीज ऑफ द ईयर-2020

-प्रोफेसर विनय कपूर मेहरा, वाईस चांसलर डा. बीआर अम्बेडकर यूनिवर्सिटी राई को शिक्षा के क्षेत्र में।

-डा. दिनेश छिल्लर, डिप्टी सिविल सर्जन सोनीपत को चिकित्सा के क्षेत्र में।

-प्रोफेसर शैलेन्द्र गोयल को साहित्य के लिए।

-डा. रविंद्र कुमार, डीएसपी सोनीपत को प्रशासनिक सेवाओं के लिए।

-डा. हरभगवान दास अरोड़ा, पूर्व सीएमओ को लाइफ टाइम अचीवमेंट के लिए।

-राकेश देवगन को सामाजिक व धार्मिक कार्यों के लिए।

-सोनिया अग्रवाल, सदस्य महिला आयोग हरियाणा को सशक्त महिला के लिये।

-प्रोफेसर जोगेंद्र सिंह, गेटवे एजुकेशन को युथ आइकॉन के लिए।

-रविंद्र शर्मा, मां रक्तवाहिनि संस्था को रक्तदान के लिए।

-अजय कुमार गोयल को उधोग के क्षेत्र में।


Tags

Next Story