यूएमसी बनने से खफा युवक ने दोस्तों संग मिल क्लर्क को पीटा

जींद : जाइट कॉलेज में इग्नू की परीक्षा में यूएमसी बनने से खफा युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर जाइट कॉलेज के क्लर्क के साथ मारपीट की। मारपीट से बचने के लिए भागे क्लर्क की बाइक तथा मोबाइल भी गायब हो गया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने क्लर्क की शिकायत पर एक युवक को नामजद कर दो अन्य के खिलाफ मारपीट करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
गांव कंडेला निवासी दीपक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह जाइट कॉलेज में क्लर्क के पद पर कार्यरत है। 31 दिसम्बर को सुबह की शिफ्ट में इग्नू की परीक्षा चली हुई थी। परीक्षा के दौरान सुपरवाइजर ने रूप नगर निवासी मनीष को नकल करते पकडकर उसकी यूएमसी बना दी और उसके हवाले कर दिया। मनीष ने उसके अलावा अन्य स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार किया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए वहां से चला गया।
डयूटी के बाद जब वह बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था तो गांव हैबतपुर फ्लाईओवर के निकट मनीष व उसके दो साथियों ने उसे रोककर मारपीट कर दी। जिस पर उसका मोबाइल वहां गिर गया और वह बाइक छोडकर फ्लाईओवर से कूद गांव हैबतपुर में घुस गया। आरोपियों ने उसका काफी दूर तक पीछा भी किया। गांव के मौजिज लोगों के साथ जब वह मौके पर पहुंचा तो उसका बाइक तथा मोबाइल गायब था। दीपक ने आरोप लगाया कि मनीष व उसके साथी उसकी बाइक तथा मोबाइल को अपने साथ ले गए। सिविल लाइन थाना पुलिस ने दीपक की शिकायत पर मनीष को नामजद कर दो अन्य के खिलाफ मारपीट, चोरी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी दीपक ने बताया कि कॉलेज के क्लर्क ने आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS