कालाबाजारी कर यूरिया खाद पंजाब ले जा रहे थे, ट्रैक्टर ट्राली सहित तीन पकड़े

हरिभूमि न्यूज : जींद
कृषि विभाग (Agriculture Department) ने राजीव गांधी कॉलेज के निकट ट्रैक्टर ट्राली में भरे 200 यूरिया खाद के कट्टों समेत तीन लोगों को काबू किया है। यूरिया खाद को कालाबाजारी कर पंजाब (Punjab) ले जाया जा रहा था। वहीं शहर थाना नरवाना पुलिस ने कृषि विभाग के क्वालिटी कंट्रोलर निरीक्षक की शिकायत परचार लोगों के खिलाफ आवश्यक वस्तु कालाबाजारी निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।
कृषि विभाग को सूचना मिली थी कि ट्रैक्टर ट्राली में यूरिया खाद को भरकर पंजाब की तरफ ले जाया जा रहा है। जिसके आधार पर कृषि विभाग के क्वालिटी कंट्रोलर नरेंद्र के नेतृत्व में टीम ने राजीव गांधी कॉलेज के निकट ट्रैक्टर ट्राली को काबू कर लिया। जिसमे 200 कट्टे यूरिया खाद के भरे हुए थे। ट्रैक्टर ट्राली में सवार लोगों से जब यूरिया खाद के बारे में पूछताछ की गई तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। न ही वे यूरिया खाद के संदर्भ में दस्तावेज पेश कर पाए।कृषि विभाग के क्वालिटी कंट्रोलर ने पकड़े खाद व लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए लोगों की पहचान गांव शाहपुर पटियाला पंजाब निवासी सिकंदर, गांव दुबाया संगरूर निवासी सतगुरु तथा डेरा राय दरिया संगरूर निवासी बलविंद्र के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि यूरिया खाद को उचाना के न्यू हिसार शीडस से खरीदकर लाया गया था और उसे पंजाब ले जाया जा रहा था। काबिलेगौर है कि गेहूं बिजाई का सीजन चला हुआ है, जिसके साथ ही यूरिया की डिमांड भी अच्छी खासी बढ़ जाती है। नियमानुसार यूरिया को दूसरे राज्यों में नहीं ले जाया जा सकता। पकड़े गए आरोपित लोग कालाबाजारी कर यूरिया खाद को पंजाब ले जा रहे थे। शहर थाना नरवाना पुलिस ने कृषि विभाग के क्वालिटी कंट्रोलर नरेंद्र की शिकायत पर न्यू हिसार शीडस उचाना के मालिक, सिकंदर, सतगुरु तथा बलविंद्र के खिलाफ आवश्यक वस्तु कालाबाजारी निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।
शहर थाना नरवाना के जांच अधिकारी गुरमैल ने बताया कि कृषि विभाग के क्वालिटी कंट्रोलर की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपित यूरिया खाद की कालाबाजारी कर पंजाब ले जा रहे थे। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS