संभल कर करें WhatsApp का प्रयोग, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

हरिभूमि न्यूज : कैथल
व्हाट्सएप (WhatsApp) के माध्यम साइबर फ्रॉड हो सकता है। एसपी शशांक कुमार सावन द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से होने वाले साईबर फ्रॉड से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।
एसपी शशांक कुमार सावन ने व्हाट्सएप के साइबर सुरक्षा से संबधित तथ्यों बारे जानकारी देते हुए बताया कि आपकी प्रोफाइल फोटो डाउनलोड करके गलत तरीके से इस्तेमाल की जा सकती है । व्हाट्सएप बैकअप को ई मेल पर डाउनलोड करके आपकी निजी जानकारी हासिल की जा सकती है ।
व्हाट्सएप्प के माध्यम से होने वाले साईबर फ्रॉड से बचने के लिए SP @shashanksawan ने कहा कि व्हाट्सएप्प टू स्टैप वैरिफिकेशन को शुरु करें व ओ.टी.पी. मैसेज किसी को ना बताएं।अपने व्हाट्सएप्प बैकअप में दिए गए ईमेल को चैक करते रहे कि वह आपका ही ईमेल एड्रैस है।@police_haryana@igkarnal pic.twitter.com/sfWCcQJTta
— Kaithal Police (@police_kaithal) October 22, 2020
व्हाट्सएप पर साइबर क्राइम से बचने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि अनजान मोबाbल नंबर के द्वारा भेजे गए किसी भी प्रकार के संदेश मे दर्शाए गए लिंक को क्लिक ना करें। अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए व्हाट्सएप की प्राइवेसी को पब्लिक ना करें। कोई भी संदेश फारवर्ड करने से पहले संदेश की सत्यापना की जांच कर लें । किसी प्रकार के प्रलोभन मैसेज (लाटरी, रिचार्जकुपन, डिस्काउंट) के झांसे में आकर अपनी बैंक डीटेल, पहचान आदि किसी को ना बताए। व्हाट्सएप टू स्टैप वैरिफिकेशन को शुरू करें और ओटीपी मैसेज को किसी को ना बताएं।
व्हाट्सएप की सुरक्षा के लिए अपने व्हाट्सएप बैकअप में दिए गए ईमेल को चेक करते रहे कि वह आपका ही ईमेल एड्रेस है। एसपी ने कहा कि कोई भी फर्जी व्हाट्सएप एप्लीकेशन को डाउनलोड ना करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS