फरीदाबाद : पेटीएम का फर्जी स्क्रीन शॉट दिखाकर खरीदते थे शराब, अब पकड़े गए

फरीदाबाद : पेटीएम का फर्जी स्क्रीन शॉट दिखाकर खरीदते थे शराब,  अब पकड़े गए
X
संचालक को उनके अन्य ठेके के सेल्समैन ने भी बताया कि ये सभी लड़के रोजाना इसी तरह धोखाधड़ी करके शराब ले जाते हैं। ठेके के संचालक व साथियों ने इनके लिए जाल बिछाया और घरोड़ा मोड़ शराब के ठेके पर नकली स्क्रीन शॉट दिखाकर शराब खरीदते हुए पकड़ लिया।

फरीदाबाद। ठेके पर शराब (Alcohol) लेने के बाद पेटीएम का फर्जी स्क्रीन शॉट दिखाकर ठगी (Cheating) करने का मामला सामने आया है। ठेके के संचालक व साथियों ने इनके लिए जाल बिछाया और घरोड़ा मोड़ शराब के ठेके(Liquor contracts) पर नकली स्क्रीन शॉट दिखाकर शराब खरीदते हुए पकड़ लिया।

आरोपी अलग-अलग ठेकों से शराब खरीदने के बाद पहले से तैयार स्क्रीनशॉट दिखाकर बोतल लेकर निकल जाते। पैसे का हिसाब जोड़ने के बाद कैशियर को सारा माजरा समझ में आया। ठेका संचालक ने थाना छांयसा में मामला दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता महेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह गांव छांयसा का रहने वाला है। वह गौरव वाइन्स पर बतौर सुपरवाइजर काम करता है। कुछ लोग कई दिनों से पेटीएम के फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर उनके ठेकों से शराब ले जा रहे हैं। हिसाब करने के बाद उनके सेल्समैन को शक हुआ। खातों की जांच कराने पर पता लगा कि उनके खातों में पेटीएम से पैसे आए ही नहीं हैं।

महेश ने बताया कि 25 अगस्त को गांव दयालपुर निवासी व अटाली निवासी तनष्कि, जय, गौरव, पप्पू व सौरव उनके गढख़ेडा मोड़ स्थित ठेके से अपने-अपने मोबाइल से दो-दो हजार के नकली पेटीएम स्क्रीन शॉट दिखाकर शराब ले गए। संचालक को उनके अन्य ठेके के सेल्समैन ने भी बताया कि ये सभी लडक़े रोजाना इसी तरह धोखाधड़ी करके शराब ले जाते हैं।


Tags

Next Story