दिन में करते रैकी, रात को हथियारों से लैस होकर देते थे ऐसी वारदातों को अंजाम

दिन में करते रैकी, रात को हथियारों से लैस होकर देते थे ऐसी वारदातों को अंजाम
X
गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जबकि चौथे आरोपी को रिमांड के दौरान गिरफ्तार किया। आरोपियों से 2 अवैध देशी पिस्तौल , 6 जिंदा कारतूस, एक लोहे की सरिया, एक महेंद्रा ट्रैक्टर, तीन ट्रालियां, चार हैरो, एक डोल निकालने वाला जन्दरा बरामद किया है।

हरिभूमि न्यूज : करनाल

दिन में रैकी कर, रात को हथियारों से लैस होकर कृषि यंत्रों की चोरी करने वाले गैंग को पुलिस ने काबू किया है। इस गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जबकि फरार चौथे आरोपी को रिमांड के दौरान गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों से 2 अवैध देशी पिस्तौल , 6 जिंदा कारतूस, एक लोहे की सरिया, एक महेंद्रा ट्रैक्टर, तीन ट्रालियां, चार हैरो, एक डोल निकालने वाला जन्दरा बरामद किया है। पुलिस ने अब चारों आरोपियों को सलाखों के पीछे डाल दिया है।

करनाल पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ टीम ने 2-3 जुलाई की रात को गिरोह बनाकर घातक हथियारों के साथ राहगीरों से लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों फरमान, हनीश व निजाकत उर्फ काका को सूचना पर प्लान बनाकर गांव सलारु से करनाल की तरफ आते समय सडक़ के पास बनी एक बाबा की कुटिया के पास से लूट का प्रयास करते हुए गिरफ्तार किया था। अंधेरे का फायदा उठाकर चौथा आरोपी मनवर उर्फ भूरा वासी गांव कुंडा खुर्द जिला सहारनपुर यूपी बिना नंबर की मोटरसाईकिल पर भागने में सफल रहा था। तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से एक अवैध देशी पस्तिौल 12 बोर, एक अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर, जिंदा कारतूस व एक लोहे की सरिया बरामद किया गया।

3 दिन के पुलिस रिमांड के दौरान फरार चौथे आरोपी मनवर को भी काबू कर लिया गया। रिमांड के दौरान आरोपियों ने जिला करनाल के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में से खेतों व घरों के बाहर खडे कृषि यंत्र चोरी करने की 8 वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी पहले अपनी मोटरसाईकिल पर सवार होकर दिन के समय खेतों में व घरों के बाहर खडे कृषि यंत्रों व अन्य सामानों की रैकी करते थे। फिर रात के समय अपने एक ट्रैक्टर पर सवार होकर हथियारों से लैस होकर आते थे और उक्त सामानों को अपने ट्रैक्टर से खींचकर या फिर उसपर लोड करके मौका से फरार हो जाते थे। आरोपियों द्वारा चोरी करने के बाद चोरीशुदा सामान को अपने घर पर व गन्ने के खेतों में छुपा कर रखा हुआ था ताकि सारे सामान को इक्ट्टठा करके उसको एक साथ बेचा जा सके और मोटी कमाई की जा सके।



Tags

Next Story