उजबेकिस्तान के शिक्षाविदों ने कुरुक्षेत्र का दौरा किया, छात्र-विनिमय कार्यक्रम पर किया मंथन

उजबेकिस्तान के शिक्षाविदों ने कुरुक्षेत्र का दौरा किया, छात्र-विनिमय कार्यक्रम पर किया मंथन
X
विद्यार्थियों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किस तरह दोनों देशों के शिक्षाविद क्या-क्या कर सकते है उस पर चर्चा हुई। दोनों संस्थानों में कैसे एक-दूसरे के विद्यार्थी पढ़ने आ सकते है।

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र

उजबेकिस्तान की एक प्रख्यात विश्वविद्यालय के शिक्षा विदो ने कुरूक्षेत्र का भ्रमण किया। यह जानकरी देते हुए राजकीय बहुतकनीकी उमरी के प्रधानाचार्य अभियंता कंवल सचदेवा ने बताया कि उजबेकिस्तान के पांच सदस्यीय उच्च स्तीरय टीम में विदेशी भाषा विभाग के प्रमुख खोशिमोवा डिल्डोरा, अंतरराष्ट्रीय संबंधों के वाइस रियेक्टर अनवरजोन मखकामोव, वैज्ञानिक परिषद व सामाजिक विज्ञान में पीएचडी अवजबेक युलदाशेव, पीएचडी आईटी सृजन केंद्र के प्रमुख शेरजोद जुरायेव और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के प्रमुख यांत्रिक विज्ञान में पीएचडी अखरोर तुसुर्नीव विदेशी प्रतिनिधि मंडल ने कुरूक्षेत्र के विभिन्न दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया।

तत्पश्चात राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, उमरी और राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान उमरी का दौरा किया। निर्देशक विनिता अहूजा व प्रधानाचार्य कंवल सचदेवा ने विदेशी प्रतिनिधियों का स्वागत किया। तत्पश्चात विद्यार्थियों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किस तरह दोनों देशों के शिक्षाविद क्या-क्या कर सकते है उस पर चर्चा हुई। दोनों संस्थानों में कैसे एक-दूसरे के विद्यार्थी पढ़ने आ सकते है। छात्र-विनिमय कार्यक्रम के तहत हमारे संस्थान के छात्र कैसे पढ़ाई करने उजबेकिस्तान जा सकते है और कैसे वहां के छात्र-छात्राए इस संस्थान में पढ़ने आ सकते है। प्रतिनिधि मंडल ने संस्थान का भ्रमण किया और बहुत प्रभावित हुए।

Tags

Next Story