हथीन में खसरा व रूबेला उन्मूलन का टीकाकरण अभियान शुरू

हथीन में खसरा व रूबेला उन्मूलन का टीकाकरण अभियान शुरू
X
स्वास्थ्य विभाग पलवल द्वारा हथीन क्षेत्र में खसरा, रूबेला बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए 9 महीने से 15 साल तक के सभी बच्चों का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। एएनएम, आशा वर्कर व आंगनबाड़ी वर्कर के सहयोग से जिले में इस अभियान को सफल बनाया जाएगा। हथीन क्षेत्र में यह टीकाकरण कार्यक्रम आगामी पांच सप्ताह तक चलेगा।

पलवल। उपायुक्त नेहा सिंह ने सोमवार को बड़ी मस्जीद, हथीन में खसरा-रूबेला बीमारियों की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खसरा और रूबेला जैसी बीमारियों के उन्मूलन के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग पलवल द्वारा हथीन क्षेत्र में खसरा, रूबेला बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए 9 महीने से 15 साल तक के सभी बच्चों का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। एएनएम, आशा वर्कर व आंगनबाड़ी वर्कर के सहयोग से जिले में इस अभियान को सफल बनाया जाएगा। हथीन क्षेत्र में यह टीकाकरण कार्यक्रम आगामी पांच सप्ताह तक चलेगा। जिसमें पहले दो सप्ताह स्कूलों में, उसके बाद दो सप्ताह आंगनवाड़ी केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। इसके पश्चात, एक सप्ताह, शेष बचे बच्चों क टीकाकरण स्थल पर टीकाकरण किया जाएगा।


इस मौके पर उपायुक्त ने बच्चों से बातचीत कर उन्हें शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति मोटिवेट भी किया और कहा कि वे अपने आस-पास पड़ोस व अपने भाई-बहनों को यह टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. योगेश मलिक ने बताया कि सरकार ने खसरे के फैलाव को रोकने के लिए 9 महीने से 15 साल तक के सभी बच्चों का टीका लगाने का निर्णय लिया है। इसके तहत हथीन क्षेत्र में लगभग 74 हजार बच्चों को एमआर का टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खसरा एक संक्रमण रोग है, जो एक बच्चे से दूसरे बच्चे में फैलता है। इस संक्रमण को रोकने के लिए माता-पिता बच्चों को एमआर का टीका अवश्य लगवाएं।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ. लोकवीर सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. योगेश मलिक सहित विश्व स्वास्थ्य संगठन, मदरसा अबदिया हथीन कारी मोहम्मद हासिम, मुफ्ती आरिफ, पंचायत समिति सदस्य शौकत अली खान, हसन मोहम्मद नम्बरदार धीरनकी, जकरिया मलाई सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

Tags

Next Story