22 से 29 अगस्त तक विशेष टीकाकरण अभियान : गर्भवती महिलाओं और बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए टीके लगाए जाएंगे

22 से 29 अगस्त तक विशेष टीकाकरण अभियान : गर्भवती महिलाओं और बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए टीके लगाए जाएंगे
X
अब केंद्र और राज्य सरकार मिलकर ऐसे बच्चों और गर्भवतियों के टीकाकरण के लिए विशेष अभियान शुरू करने जा रही है। जिसके अंतर्गत 22 से 29 अगस्त तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

जिन बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण नहीं हो पाया था, उन बच्चों के लिए प्रदेश के सभी जिलों में 22 से 29 अगस्त तक बच्चों के टीकाकरण के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसके चलते टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों और गर्भवतियों को टीके लगाए जाएंगे। इस विशेष अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है।

बता दें कि जिले में बहुत से बच्चों को खसरा, गलघोटू, पोलियो, काली खांसी और निमोनिया जैसी बीमारियों के टीके नहीं लग पाए थे। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को लगने वाले तय टीके भी छूट गए थे। अब केंद्र और राज्य सरकार मिलकर ऐसे बच्चों और गर्भवतियों के टीकाकरण के लिए विशेष अभियान शुरू करने जा रही है। जिसके अंतर्गत 22 से 29 अगस्त तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए सभी एएनएम के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष प्रतिरक्षण अभियान के तहत पोलियो की डोज पिलाई जाएगी। इसके साथ ही विटामिन ए, खसरा एम.आर. व जे.इ., एफएलपीवी, पीसीबी रोटा वायरस, बीसीजी, पेंटावेलेंट, हेपेटाइटिस बी तथा डीपीटी के टीके लगाए जाएंगे।

जिले में रहने वाले बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण नहीं हो पाया है, उन बच्चों व गर्भवती महिलाओं को विशेष प्रतिरक्षण अभियान के तहत टीके लगाए जाएंगे। इसके लिए तैयारी की जा रही है और स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई जा रही हैं। जरूरी कदम उठाएं जा रहे हैं। - डा. नीरज यादव, जिला नोडल अधिकारी, सोनीपत।

Tags

Next Story