Haryana में तीन नगर निगमों के चुनावों के लिए वैश्य समाज ने उतारे पर्यवेक्षक, जानें क्यों

अग्रवाल वैश्य समाज ने प्रदेश के तीन नगर निगमों में हो रहे आम चुनावों में वैश्य समाज के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए पर्यवेक्षकों को मैदान में उतार दिया है।
पर्यवेक्षकों की सूची जारी करते हुए प्रदेश प्रवक्ता धर्मबीर गर्ग कैमिस्ट ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला व चुनाव समन्वय समिति के चेयरमैन विकास गर्ग की अनुशंशा से अम्बाला नगर निगम के लिए प्रदीप सिंगला कुरूक्षेत्र, अशोक गर्ग कुरूक्षेत्र, मनीष मित्तल कुरूक्षेत्र, रोहित सिंगला लाडवा को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। इस क्रम में पंचकूला नगर निगम के लिए प्रदीप अग्रवाल यमुनानगर, पुनीत गर्ग रादौर, तरूण अग्रवाल साहा, दीपांशु बंसल पिंजौर को तथा सोनीपत नगर निगम हेतू सत्यप्रकाश गर्ग समालखां, प्रदीप ऐरन बेरी, तरसेम बंसल पानीपत, वेद गर्ग कैथल को पर्यवेक्षक के रूप में जिम्मेदारी दी गई है।
धर्मबीर गर्ग ने बताया कि नगर निगम के साथ नगर परिषद रेवाड़ी, नगर पालिका सापलां, धारूहेड़ा व उकलाना में भी समाज के पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद रेवाड़ी में पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी अभय जैन गुरूग्राम को दी गई है। नगर पालिका धारूहेड़ा में विरेन्द्र गुप्ता नूहं, उकलाना में पुनीत बंसल फतेहाबाद तथा सापंला में हरिओम मित्तल भाली को पर्यवेक्षक बनाया गया है।
प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के मार्गदर्शन में ये पर्यवेक्षक राजनीतिक दलों की तर्ज पर समाज के प्रत्याशियों की चुनावी रणनीति को संभालते हुए उनका प्रचार-प्रसार करेंगे। उन्होंने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज ने नगर निगम चुनावों को पूरी गंभीरता के साथ लिया है और समाज द्वारा विशेष रूप से उन वार्डों में काम किया जाएगा जहां वैश्य उम्मीदवारों में आपस में मुकाबला है।
उम्मीदवारों के साथ समाज के प्रबुद्ध लोगों व मतदाताओं से भी उन्होंने अपील करते हुए कहा कि वे आपसी मंथन व सुझ-बूझ के साथ उसी उम्मीदवार का साथ दे जो जीतने की स्थिती में है। धर्मबीर गर्ग ने कहा कि समाज के प्रत्याशियों को जिताने के लिए पर्यवेक्षक निगम क्षेत्र में वोट मांगेगे और समाज के लोगों का वोट पोलिंग बूथ तक पहुंचाने का काम करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS