घाटी होगी पानी से लबालब : 8.45 लाख क्यूबिक मीटर पानी रोकने की क्षमता रखेगा मूसनौता का बांध

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
जल शक्ति अभियान एवं अटल भूजल योजना के तहत गांव मूसनौता में बन रहा चैक डैम आसपास के कई किलोमीटर के क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा। लगभग 5.11 करोड़ की लागत से बन रहा यह चैक डैम 8.45 लाख क्यूबिक मीटर पानी रोकने की क्षमता रखेगा। इसी संबंध में नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव ने हमीदपुर बांध से गांव बदोपुर की खानों तक बनाए जाने वाली कच्ची ड्रेन व मूसनौता चैक डैम का निरीक्षण किया। विधायक ने सिंचाई विभाग के उपमण्डल अधिकारी के साथ आगामी बरसात के सीजन को देखते हुए नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई विभाग की ओर से करवाए जा रहे उपरोक्त दोनों कार्यों का निरीक्षण किया।
इस दौरान सिंचाई विभाग के उपमण्डल अधिकारी इंजीनियर राजेश कुमार ने बताया कि बरसात के समय फालतू पानी को हसनपुर रजवाहा के किलोमीटर 6.300 से निकलने वाली रिचार्ज चैनल के जरिए हमीदपुर बांध को भरा जाता है और हमीदपुर बांध के भरने के बाद जो फालतू पानी होता है उस पानी को कच्ची ड्रेन खोदकर गांव बदोपुर की खदानों में डालने का कार्य किया जा रहा हैं, ताकि भूमिगत जल स्तर में सुधार हो सके। निरीक्षण के दौरान विधायक ने उपमंडल अधिकारी सिंचाई को निर्देश दिए कि खुदाई की जा रही ड्रेन का स्लोप ठीक प्रकार से किया जाए, ताकि इस ड्रेन में मिट्टी कटाव न हो व हमीदपुर बांध के पश्चिमी साइड की तरफ बनाई जा रही कच्ची पाल को कंक्रीट पिचिंग द्वारा पक्का किया जाए और फालतू पानी के ओवरफ्लो के लिए एक स्पिलवे का भी निर्माण किया जाए तथा खेतों का पानी जो नदी में गिरता हैं, उन खेतों में पक्के नाले बनाकर दोहान नदी में डाला जाए, ताकि निजी किसानों की भूमि भी खराब ना हो और ज्यादा से ज्यादा बरसाती पानी का सदुपयोग किया जा सके।
गांव गोलवा व मूसनौता की पहाडि़यों के बीच पक्का चैक डैम का निर्माण किया जा रहा है। इस कार्य पर लगभग 5.11 करोड़ की राशि खर्च होने का अनुमान है। इस निर्माणाधीन चैक डैम की लंबाई तलहटी में 34 मीटर व ऊपरी स्तह की लंबाई 84 मीटर होगी। वहीं चैक डैम की नीचे से चौड़ाई 18 मीटर व ऊपर की चौड़ाई दो मीटर तथा प्रस्तावित चैक डैम की ऊंचाई जमीनी स्तह से 16 मीटर का प्रावधान किया गया है। इस चैक डैम को सीमेंट क्रंकीट, शॉट क्रिटिंग, वायस मैस, वायर क्रेटस व रोक बोल्टिंग जैसी अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बांध में गांव गोलवा व मूसनौता का डेढ़ किलोमीटर लंबे नाले का पानी इकट्ठा किया जाएगा तथा इस कार्य से लगभग 4.95 वर्ग किलोमीटर केचमेंट एरिया भी उपचारित होगा।
इस चैक डैम में बरसात के सीजन में अधिकतम पानी उपलब्ध होगा, जिसका अधिकतम डिस्चार्ज 19.21 क्यूबीक मीटर प्रति सेकंड प्रस्तावित है। इस बांध में पानी रोकने की क्षमता 845000 क्यूबिक मीटर है। इस कार्य का निर्माण होने के बाद भूमिगत जल स्तर में अभूतपूर्व वृद्धि होने का अनुमान है। इतना ही नहीं इस कार्य के पूरा होने के बाद आवश्यकता के समय सिंचाई कार्य में भी इस पानी प्रयोग किया जा सकेगा। इसके लिए एक हजार मिलीमीटर व्यास का पाइप लगाने का भी प्रावधान है। इस पानी से जंगली जानवरों व पक्षियों को भी पीने का पानी उपलब्ध हो सकेगा।
निरीक्षण के दौरान विधायक नांगल चौधरी ने ऊपर बांध की साइट पर बड़, पीपल व नीम कि त्रिवेणी लगाकर पौधरोपण अभियान की शुरूआत की और उपस्थित गांववासियों से भी ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का आह्वान किया। विधायक ने मौके पर निरीक्षक पुस्तिका में अपने सुझाव दर्ज किए तथा कार्य की गुणवत्ता को देखते हुए संतोष प्रकट किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS