पानीपत : वैन और ईंटों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर, तीन लाेगों की मौत, चार घायल

पानीपत : वैन और ईंटों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर, तीन लाेगों की मौत, चार घायल
X
सभी लोग इको कार में सवार होकर चुलकाना धाम के दर्शन करके वापस जींद लौट रहे थे तभी गांव अहर-कुराना के पास ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली से इको कार की भिड़त हो गई।

पानीपत जिले में सड़क हादसे (Accident) एक ही परिवार के 3 लोगों की मौके पर ही मौत (Death) हो गई। वहीं 4 लोग घायल हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पलाल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह एक हर परिवार के सभी लोग इको कार में सवार होकर चुलकाना धाम के दर्शन करके वापस जींद लौट रहे थे तभी गांव अहर-कुराना के पास ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली से इको कार की भिड़त हो गई। हादसा इतना भयानक था कि तीन लोगों की मौके पर ही जान चली गई। मरने वालों की पहचान विकास पुत्र राजकुमार निवासी कालवा जिला जींद, सचिन पुत्र सज्जन निवासी पिल्लूखेड़ा मांडी जिला जींद, सुशील पुत्र रामनिवास निवासी पिल्लूखेड़ा जिला जींद के रूप में हुई है।

ये घायल

वहीं हादसे में साक्षी (06) निवासी पिल्लूखेड़ा जिला जींद, सोमदत्त (25) निवासी कालवा जिला जींद, विक्रम (20) निवासी पिल्लूखेड़ा जिला जींद, रुपेंद्र (16) निवासी पिल्लूखेड़ा जिला जींद इस हादसे में घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस बल घटना स्थल पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

Tags

Next Story