Mahendragarh : 55 लाख की लागत से रेलवे स्टेशन पर होंगे कार्य, कोच इंडक्शन, डिजिटल बोर्ड व एलईडी लाइट लगाने का काम शुरू

Mahendragarh : 55 लाख की लागत से रेलवे स्टेशन पर होंगे कार्य, कोच इंडक्शन, डिजिटल बोर्ड व एलईडी लाइट लगाने का काम शुरू
X
निर्माण कार्य पूरा होने के बाद 17 साल बाद आर्दश रेलवे स्टेशन की सभी मांग पूरी होगी।

महेश कुमार/महेंद्रगढ़। स्थानीय आर्दश रेलवे स्टेशन का अमृत योजना के तहत सुविधाएं बढ़ाने के लिए विभिन्न निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। रेलवे स्टेशन में 55 लाख की लागत से कोच इंडक्शन, डिजिटल बोर्ड व एलईडी लाईट व जीपीएस लगाने का कार्य शुरू हो चुका हैं। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद 17 साल बाद आर्दश रेलवे स्टेशन की सभी मांग पूरी होगी।

बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से देश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर सुविधा बढ़ाने का निर्णय लिया हैं। अमृत योजना के तहत बीकानेर मंडल के 15 रेलवे स्टेशन पर विभिन्न निर्माण किए जाएंगे। वहीं महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा महेंद्रगढ़, भिवानी, चरखी दादरी व नारनौल-रेलवे स्टेशन को भी इस योजना में शामिल किया गया हैं। पिछले दिनों सांसद धर्मबीर सिंह ने रेलवे के अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन का दौरा भी किया था। स्थानीय रेलवे स्टेशन में कोच इंडक्शन, डिजिटल बोर्ड व एलईडी लाइट व जीपीएस लगने के बाद यात्रियों को काफी फायदा होगा। यात्रियों को रेल सेवा संबंधी जानकारी आसानी से मिल सकेगी।

वर्ष 1942 में चली थी पहली ट्रेन

बता दें कि वर्ष 1936 में रेवाड़ी-बीकानेर रेलवे लाईन के सर्वे का काम शुरू हुआ था। एक साल बाद वर्ष 1937 में सर्वे का काम पूरा हुआ। वर्ष 1940 में रेवाड़ी से बीकानेर तक मीटर गेज लाइन बिछाई गई थी तथा वर्ष 1942 में दिल्ली से बीकानेर तक पहली मीटर गेज ट्रेन का संचालन किया गया था। वहीं वर्ष 2008 में मीटर से ब्राड गेज लाईन बिछाई गई थी। इसके बाद वर्ष 2020 में रेवाड़ी से सादलपुर तक इलेक्ट्रिक लाइन बिछाने का काम शुरू किया गया था तथा वर्ष 2021 में इलेक्ट्रिक लाइन पर ट्रायल किया गया था, लेकिन अभी तक इस रूट इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन शुरू नहीं हो पाया है।

रेलवे स्टेशन पर होंगे ये काम

स्थानीय रेलवे स्टेशन पर अमृत योजना के तहत 13.59 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न निर्माण कार्य कराए जाएंगे। रेलवे स्टेशन पर प्रवेश और निकास द्वार अलग-अलग बनाए जाएंगे। इनके मागार्ें में भी सुधार किया जाएगा। रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का सुंदरीकरण और पार्किंग की सुविधा बढ़ाई जाएंगी। रेलवे स्टेशन के भवन में सुधार किया जाएगा। इसके अलावा बुकिंग कार्यालय, रिटायरिंग रूम, वैटिंग हॉल में भी सुधार किया जाएगा। दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए रैप, 17 फिट चौड़ा फुट ओवरब्रिज भी बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Group D की नौकरियों को सरकार से हरी झंडी, एचएसएससी जल्द शुरू करेगा प्रक्रिया

Tags

Next Story