फेरी वालाें से रहें सावधान! सब्जी बेचने वाले ने घर में घुसकर महिला का गला दबाकर लूटे आभूषण

फेरी वालाें से रहें सावधान! सब्जी बेचने वाले ने घर में घुसकर महिला का गला दबाकर लूटे आभूषण
X
महिला कोजब उसे होश आया तो वह शातिर जा चुका था। जैसे-तैसे उसने परिजनों को अवगत कराया। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

फेरी लगाकर सब्जी या अन्य सामान बेचने वाले अंजान लोगों से सतर्क रहें। उन्हें अपने मकान में प्रवेश न दें। यदि आप ऐसा करते हैं तो वारदात का शिकार हो सकते हैं। बहादुरगढ़ में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां पानी पीने के बहाने एक फेरी वाला मकान में घुसा और महिला का गला दबा दिया। महिला बेसुध हुई तो शातिर उसकी चेन, बाले और सोने की चूडि़यां उतार ले गया। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

मामला सेक्टर-6 का है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता प्रोमिला का कहना है कि उनकी गली में हर रोज एक सब्जी वाला आता है। वह यूपी का है और खुद को यहां शक्ति नगर का निवासी बताता है। शुक्रवार की शाम को भी वह सब्जी बेचने आया हुआ था। करीब सवा पांच बजे वह दूध लेने गई थी। जब घर पर आई तो दरवाजा खुला रह गया। पीछे पीछे सब्जी वाला आ गया। उसने पीने के लिए पानी मांगा। उसे पानी की बोतल दे दी। जब वह अंदर जाने लगी तो सब्जी वाले ने उसको पीछे से पकड़ लिया और बेड पर पटक दिया। बीच बचाव के लिए हाथापाई की लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद गला दबा दिया। तब तक नहीं छोड़ा, जब तक बेहोश न हो गई। इसके बाद वह शातिर उसके सोने की चेन, कानों के बाले और हाथों से चूडि़यां निकाल ले गया। जाते-जाते कमरे की कुंडी बाहर से लगा गया।

बकौल प्रोमिला, जब उसे होश आया तो वह शातिर जा चुका था। जैसे-तैसे उसने परिजनों को अवगत कराया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। उधर, सूचना पाकर सेक्टर-6 थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने प्रोमिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। आरोपित की पहचान के लिए पुलिस कॉलोनी में सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है। इसके अलावा शक्ति नगर में भी जाकर आरोपित के बारे में पता लगाएगी।

Tags

Next Story