यमुनानगर में वाहन चोर गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की पांच मोटरसाइकिलें

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर। जिला पुलिस की एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल ने यमुनानगर से चोरी करके मोटरसाइकिल को यूपी के सहारनपुर में बेचने जा रहे एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया। पूछताछ में अभी तक पुलिस ने आरोपित से चोरी की पांच मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। आरोपित से अभी पूछताछ जारी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस की एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल के प्रभारी रमेश राणा को सूचना मिली थी कि एक युवक यमुनानगर की ओर से मोटरसाइकिल चोरी करके उसे बेचने के लिए कलानौर मार्ग से यूपी के सहारनपुर में जा रहा है। सूचना मिलते ही एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल के प्रभारी रमेश राणा ने सब इंस्पेक्टर धर्मपाल के नेतृत्व में टीम का गठन कर उसे जांच के लिए भेजा। जांच टीम में शामिल सुखविंदर सिंह, अनिल राणा व राम कुमार ने कलानौर मार्ग पर नाकाबंदी करके वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर के बाद जांच टीम को मोटरसाइकिल पर आता हुआ एक युवक दिखाई दिया। पुलिस ने तुरंत आरोपित को रोक लिया और मोटरसाइकिल के दस्तावेज दिखाने के लिए कहा। इस दौरान आरोपित ने पुलिस को चकमा देने का प्रयास किया। मगर पुलिस ने थोड़ी सख्ती बरती तो उसने मोटरसाइकिल को चोरी की बताकर अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपित की पहचान यूपी के सहारनपुर जिला के गांव गोकलपुर निवासी सलमान के रुप में हुई। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया। मामले की जांच कर रहे सेल प्रभारी रमेश राणा ने बताया कि पूछताछ में अभी तक आरोपित से चोरी की पांच मोटरसाइकिलें बरामद की जा चुकी हैं। पूछताछ में आरोपित से अन्य मोटरसाइकिलों के बारे में भी पता चलने की उम्मीद है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS