वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ , 5 शातिरों के कब्जे से चोरी की 20 मोटरसाइकिलें बरामद

हरिभूमि न्यूज : कैथल
सीआईए-टू पुलिस ने रिमांड पर चल रहे एक शातिर आरोपित से की गई गहन पूछताछ उपरांत उसके गिरोह के 3 अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि गैंग का एक सदस्य पहले ही एक अक्टूबर को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।
सीआईए-टू पुलिस द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से लगभग 4 लाख रुपए मूल्य की 20 चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई, जो गिरोह के द्वारा सेक्टर 20 हुड्डा, ढांड रोड, हनुमान वाटिका, माता गेट, महात्मा गांधी मार्केट, सुद अस्पताल, श्मशान घाट कैथल व थानेसर तथा पेहवा से चुराने कबूले है। वारदात को अंजाम देने से पूर्व गिरोह के सदस्य क्षेत्र की रैकी करने उपरांत लॉक तोडकर अथवा मास्टर की की मदद से बाइक चुराने का धंधा करते थे। सभी आरोपी शनिवार को अदालत में पेश कर दिए गये, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
SP @shashanksawan के कुशल मार्गदर्शन अंतर्गत दुपहिया वाहन चोरगिरोह का भंडाफोड़ करते हुए CIA-2 पुलिस द्वारा उल्लेखनीय सफलता हासिल,
— Kaithal Police (@police_kaithal) October 3, 2020
चोरगिरोह के 5 शातिर आरोपियों के कब्जे से करीब 4 लाख रुपए मूल्य की 20 चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद@police_haryana @igkarnal pic.twitter.com/9ab45kA8Sg
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर सोमवीर की अगुवाई में सहायक उपनिरिक्षक दलशेर सिंह की टीम द्वारा एक अक्टूबर को न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लिए गये आरोपी रितेश उर्फ हितेश पुत्र सुरेश कुमार निवासी क्योडक से पूछताछ उपरांत शुक्रवार-शनिवार की रात क्योडक पुल के पास नाकाबंदी की गई। पुलिस द्वारा बाइक पर सवार होकर जा रहे आरोपी गोकुल उर्फ सन्नी पुत्र कृष्ण, अरुण पुत्र बल्ली तथा अंकुश पुत्र संजय सभी निवासी क्योडक को गिरफ्तार कर लिया गया।
एसपी ने बताया कि इससे पूर्व आप्रेशन नाइट डोमिनेशन के दौरान 30 सितंबर/एक अक्टूबर की अर्धरात्री सीआईए-टू पुलिस के एचसी नरेश कुमार की टीम द्वारा आर.के. फार्म ड्रेन पुल कैथल के पास क्योडक साइड से एक बाइक पर आ रहे अजय व हितेश उर्फ रितेश दोनों निवासी क्योडक को गिरफ्तार किया गया था, जिनके कब्जे से जांच के दौरान यह मोटरसाइकिल हरीश कुमार निवासी मॉडल टाउन कैथल की पाई गई थी, जिसे उपरोक्त आरोपी 20 सिंतबर को सेक्टर 20 पार्क के बाहर से चुरा ले गए थे। आरोपी अजय पुत्र बलवान पहले ही न्यायालय के आदेशानुसार एक अक्टूबर को न्यायिक हिरासत में भेज जा चुका है।
एसपी ने बताया शेष चारों आरोपियों से सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर सोमवीर की अगुवाई में टीम द्वारा गहनता पूर्वक व्यापक पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर उनके मकानों में छिपाई गई 18 अन्य मोटरसाइकिलों सहित कुल 20 चोरीशुदा बाइक बरामद कर ली गई, जहां पर आरोपियों द्वारा इन बाइकों को कहीं पर औने-पौने मूल्य में बेचने के छिपाया हुआ था। बरामद की गई सभी 20 मोटरसाइकिलों का अनुमानित मूल्य 4 लाख रुपए से ज्यादा आंका जा रहा है।
इनकी बरामद हुई मोटरसाइकिल
बरामद की गई मोटरसाइकिलों में 27 सितंबर 2019 को बस स्टैंड कैथल से सुरेद्र कुमार निवासी दुब्बल की, 3 जनवरी 2020 को ढांड रोड सुखमा सस्ता बाजार दुकान सामने से जोगिंद्र सिंह निवासी बलराज नगर कैथल की, 6 जनवरी को हनुमान वाटिका से शिवचरण निवासी चंदाना की, 15 जुलाई को माता गेट कैथल से अनमोल निवासी माता गेट कैथल की, 15 अगस्त को ओम मोटर्स ढ़ांड रोड कुरुक्षेत्र से रामपाल निवासी टाटका जिला कुरुक्षेत्र की, 18 अगस्त को महात्मा गांधी मार्केट कैथल से राजेश निवासी गोविंद कालोनी कैथल की, 3 सितंबर को सूद अस्पताल कैथल के बाहर से लखदीप निवासी धर्मपुरा की चोरीशुदा मोटरसाइकिल पाई गई, जबकि पेहवा व थानेसर तथा अन्य स्थानों से चुराई गई शेष बाइकों के बारे व्यापक जांच की जा रही है। चारों आरोपी शनिवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गये, जबकि गिरोह का 5वां सदस्य पहले ही न्यायिक हिरासत में है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS