रणजीत हत्याकांड में CBI कोर्ट इस दिन सुनाएगी फैसला, बढ़ सकती हैं गुरमीत राम रहीम की मुश्किलें

रणजीत हत्याकांड में CBI कोर्ट इस दिन सुनाएगी फैसला, बढ़ सकती हैं गुरमीत राम रहीम की मुश्किलें
X
पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत द्वारा फैसला सुनाते समय गुरमीत सिंह जेल में ही रहेगा और वीसी के जरिये पेश होगा। गुरमीत अभी साध्वी दुष्कर्म मामले और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है।

चंडीगढ़। सिरसा के डेरा सच्चा सौदा डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहे राम रहीम की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं। डेरे के पूर्व मैनेजर रणजीत हत्याकांड में पंचकूला की विशेष सीबीआई की अदालत ने मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है। अदालत ने इस मामले में 24 अगस्त को फैसला सुनाने के लिए रखा लेकिन मामले में सरकारी वकील द्वारा सत्र और अन्य कुछ कारणों से इसे आगे करने की अपील की गई जिसे अदालत ने मानते हुए 26 की तारीख फैसले के लिए तय कर दी है।

खास बात यह है कि गुरमीत सिंह जेल में ही रहेगा और वीसी के जरिये पेश होगा और मामले में गुरमीत राम रहीम मुख्‍य आरोपित है। उल्लेखनीय है कि गुरमीत अभी साध्वी दुष्कर्म मामले और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है। पंचकूला की सीबीआइ अदालत में रणजीत सिंह मर्डर केस में सुनवाई पूरी हो गई है। इसके साथ ही गुरमीत राम रहीम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पंचकूला स्थित विशेष सीबीआइ अदालत ने बुधवार को सुनवाई के बाद रणजीत सिंह हत्या मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है। पिछली सुनवाई में फाइनल बहस पूरी होने के बाद सुनवाई के दौरान अदालत ने मामले में अगली तारीख 26 अगस्त तय कर दी है।

Tags

Next Story