पीड़ित ने दे दी थी जान : युवक को बेवजह पीटने वाले तीन पुलिसवालों पर होगी कार्रवाई, भाई को मिलेगी नौकरी

पीड़ित ने दे दी थी जान : युवक को बेवजह पीटने वाले तीन पुलिसवालों पर होगी कार्रवाई, भाई को मिलेगी नौकरी
X
गत दिवस पुलिस कर्मियों द्वारा एक युवक का बाइक चालान काटने और उसे बेवजह मारने- पीटने के बाद युवक द्वारा सुसाइड करने के मामले में आखिरकार प्रशासन ने संज्ञान ले लिया। प्रशासन ने धरने पर बैठे पीड़ित परिवार की मांग मान ली है।

हरिभूमि न्यूज : करनाल

गत दिवस पुलिस कर्मियों द्वारा एक युवक का बाइक चालान काटने और उसे बेवजह मारने- पीटने के बाद युवक द्वारा सुसाइड करने के मामले में आखिरकार प्रशासन ने संज्ञान ले लिया। प्रशासन ने धरने पर बैठे पीड़ित परिवार की मांग मान ली है। जिला प्रशासन ने कहा कि दो दिन पहले बेकसूर मोहित को बुरी तरह पीटने वाले तीनों पुलिसवालों पर केस दर्ज होगा। मृतक मोहित के भाई को हरियाणा सरकार मे डीसी रेट पर नौकरी मिलेगी। जिला प्रशासन ने यह भी आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये नकद और 15 दिन में 25 लाख रुपये मुआवजे का केस बनाकर हरियाणा सरकार को भेजा जाएगा।

उधर करनाल के डीसी निशांत कुमार यादव से मुलाकात के बाद मोहित के परिवार और कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पोस्टमार्टम हाउस के बाहर धरना दे रहे लोगों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। मंगल कॉलोनी निवासी जगदीश ने बताया कि उनके 18 साल के बेटे मोहित ने दम तोड़ने से पहले उन्हें बताया कि 27 अक्टूबर की दोपहर रेलवे रोड के तलवार चौक पर 3 पुलिसवालों ने उसे रोका। इन पुलिसवालों ने उसे बाइक चोर कहकर पीटा और फिर उसका 13 हजार 500 रुपए का चालान काट दिया। जगदीश के अनुसार, बेकसूर होने के बावजूद पुलिसवालों की पिटाई से उनका बेटा मोहित डिप्रेशन में चला गया और जहर खाकर जान दे दी।

जवान बेटे की मौत से आहत मोहित के परिवार ने शुक्रवार सुबह उसकी बॉडी का पोस्टमार्टम तो करवा लिया मगर संस्कार नहीं किया। मोहित के परिवार और मंगल कॉलोनी के लोग मोहित की बॉडी पोस्टमार्टम हाउस के बाहर रखकर धरने पर बैठ गए। मोहित के परिवार की मांग थी कि तीनों पुलिसवालों की पहचान कर उन पर हत्या का केस दर्ज किया जाए। परिवार ने चेतावनी दी थी कि अगर पुलिस ने उनकी मांग नहीं मानी तो वह जिला सचिवालय के सामने धरने पर बैठ जाएंगे।

गद्दे की एक फैक्ट्री में काम करता था मोहित

जगदीश ने बताया कि उनका 18 साल का बेटा मोहित मेहता फार्म के पास गद्दे की एक फैक्ट्री में काम करता था। वह जो बाइक लेकर जाता था, वह मोहित की मां के नाम पर है। 27 अक्टूबर को मोहित ने उन्हें बताया कि दोपहर ढाई बजे जब वह खाना खाने घर आ रहा था तो रेलवे रोड के तलवार चौक पर 3 पुलिसवालों ने उसे रोक लिया। पुलिसवालों ने उसकी बाइक चोरी की बताई। जब उसने बाइक अपनी होने की बात कही तो तीनों पुलिसवालों ने उसे लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। पुलिसवालें ने उसे धमकाया और गंदी गालियां दी। पिटाई से उसकी कमर पर निशान बन गए।

जगदीश के अनुसार, भरे बाजार में बेवजह हुई पिटाई से मोहित तनाव में आ गया और उसने जहर निगल लिया। देर रात उसकी मौत हो गई। जब परिवार ने आपत्ति जताई तो गुरुवार को पुलिस ने आश्वासन दिया कि तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी मगर 24 घंटे बाद भी न तो तीनों पुलिसकर्मियों की पहचान की गई और न ही केस दर्ज हुआ।

पुलिस की पिटाई नहीं हुई बर्दाश्त

मोहित के बड़े भाई रोहित के अनुसार, 27 अक्टूबर को इस घटना के बाद घर पहुंचते ही मोहित अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद उसे उल्टियां होने लगी। जब पूछा तो पुलिसवालों की मारपीट के बारे में बताते हुए कहा कि उसने इसी से परेशान होकर जहर खा लिया है। रोहित के अनुसार, उसने तुरंत घटना की सूचना अपने माता-पिता को दी और मोहित को अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर बताया और फिर देर रात मोहित को मृत घोषित कर दिया।

पीटने के बाद काटा था साढ़े 13 हजार का चालान

मोहित के पिता जगदीश के अनुसार, तीनों पुलिसवालों ने मोहित को पीटने के बाद उसका 13 हजार 500 रुपए का चालान भी काट दिया। इसमें आरसी न होने के 5 हजार, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस न होने के 2 हजार, गलत साइड के 500 रुपए, हेलमेट न होने के 1 हजार रुपए और ड्राइविंग लाइसेंस न होने के 5 हजार रुपए लगाए गए।

निष्पक्ष जांच करेगी पुलिस

करनाल के डीएसपी अभिलक्ष जोशी ने दावा किया कि पुलिस इस मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच करेगी। इन्वेस्टिगेशन में जो आरोपी मिलेगा, उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story