Video : भिगान टोल पर कर्मचारियों की गुंडागर्दी, कार चालक सिख युवक को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर गांव भिगान स्थित टोल पर टोल कर्मचारियों की गुंड़ागर्दी करने का वीडियो सोशल साइटों पर वायरल हो रहा है। वीडियो में टोल कर्मचारी कार सवार को कार से उतारकर बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। मारपीट के दौरान टाेल कर्मचारी व्यक्ति की पग को नीचे गिरा देते हैं। हालांकि इस संबंध में मुरथल थाना पुलिस के पास अब तक कोई शिकायत नहीं पहुंची है। थाना प्रभारी के अनुसार शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
वायरल हो रहे एक वीडियो ने टोल प्लाजा पर युवकों की दबंगई दिख रही है। वीडियो में एक कार को आठ-दस युवक घेरे खड़े हैं। वह कार चालक को बाहर आनने का इशारा करते हैं। बाहर नहीं निकलने पर उसको जबरन खींच लिया जाता है। वह कार चालक एक सरदार हैं और पग पहने हुए हैं। कार से खींचकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी जाती है। पिटाई करने वालों में टोल की ड्रैस पहने हुए युवक भी दिख रहे हैं। सरदार अपने बचाव का प्रयास करते हैं, लेकिन हमलावर एक साथ मिलकर उनको गिरा लेते हैं और बेरहमी से पीटा जाता है। इससे उनकी पग खुलकर गिर जाती है। मारपीट का वीडियो वायरल होने से लोगों में आक्रोश है। भिगान टोल पर मारपीट की चार-पांच घटनाएं सामने आ चुकी हैं। वहीं टोल प्लाजा पर ही 21 जुलाई को फायरिंग भी हो चुकी है।
राहगीर ने कार में बैठे-बैठे बनाया वीडियो
टोल पर टोल कर्मचारियों की गुडागर्दी से वाहन चालक बेहद परेशान हैं। कई मामले सामने आने के बाद वाहन चालकों का कहना है कि उनके साथ अभद्रता से बातचीत की जाती है। हल्का का कुछ मामला होने पर टोल कर्मचारी मारने-पीटने पर उतारू हो जाते हैं। मारपीट का वीडियो राहगीर ने अपनी कार के अंदर बैठकर बनाया। उसे डर है कि कही टोल कर्मचारियों ने उसे देख लिया तो उनके साथ भी मारपीट हो सकती है।
मारपीट को बचाव बता रहे टोल मैनेजर
वीडियो हमारे टोल का है। कर्मचारियों ने बताया कि कार को बैक करते समय वह दूसरी से टकरा गई थी। दोनों कार सवारों में मारपीट हो रही थी। वह बीच-बचाव करा रहे थे। इसके बावजूद हम वीडियो की जांच करा रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज भी चेक कराएंगे। टोल पर तैनात जो भी कर्मचारी संलिप्त पाया जाएगा। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मैनेजर ने मामले को घुमाने के लिए दो कार सवारों के बीच का झगड़ा बता दिया। - जहीर खान, मैनेजर, भिगान टोल प्लाजा।
कोई शिकायत किसी ने दर्ज नही करवाई
टोल पर मारपीट का वीडियो वायरल होने की सूचना मिली है। इस संबंध में कोई शिकायत किसी ने दर्ज नही करवाई हैं। वीडियों के जरिए मारपीट में घायल हुए व्यक्ति की जानकारी हासिल करने का प्रयास किया जा रहा हैं। अगर शिकायत मिलती है, तो आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। - सुमित कुमार, प्रभारी मुरथल थाना।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS