युवक की हत्या का वीडियो वायरल, पानी पिलाकर लाठी-डंडे बरसाते रहे बदमाश, वीडियो देख कांप जाएगी रूह

महेन्द्रगढ़ जिले के मालड़ा गांव में नहर के पास होटल पर नौ अक्टूबर को बेरहमी से की गई पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं युवक की मौत के मामले में पुलिस ने एक आरोपित विक्की उर्फ फुकरा को गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। अन्य हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपित से लाठी-डंडे, मोबाइल फोन व अन्य आरोपितों के बादे में जानकारी जुटाएगी। थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि हत्या में शामिल नांगल हरनाथ गांव के एक युवक विक्की उर्फ फुकरा को गिरफ्तार किया है। जिन्होंनेे अपने साथियों के साथ मिलकर बवाना गांव के एक युवक को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार दिया था।
सोशल मीडिया पर युवक की लाठी-डंडों से मारपीट करते हुए कुछ युवकों को वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें युवक गौरव पर बेरहमी से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो में पिटाई के दौरान एक व्यक्ति युवक को बचाने की कोशित करता नजर आ रहा है, लेकिन मारपीट करने वाले युवक उस व्यक्ति को साइड में कर देते है इसके बाद फिर से युवक उक्त युवा लाठी-डंडे व हाथों से मारते हुए नजर आ रहे है। वहीं वायरल वीडियो में युवक को पानी भी पिलाते दिख रहे हैं।
छह नामजद व 10-11 अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
मृतक के पिता देवेंद्र बवाना की शिकायत पर पुलिस ने छह नामजद व 10-11 अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार युवक गौरव महेंद्रगढ़ से बाइक पर सवार होकर अपने घर बवाना आ रहा था, रास्ते में मालड़ा गांव की नहर के पास उक्त आरोपितों ने उसको पकड़ लिया और नहर के पास होटल में ले जाकर लाठी-डंडों से पिटाई की। जिसे उनके पिता व दादा ने मौके पर पहुंचकर छुड़ाया है। जिसकी बाद में मौत हो गई थी।
डीएसपी के नेतृत्व में तीन टीम गठित
एसपी चंद्रमोहन ने उप पुलिस अधीक्षक राजीव के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया और आरोपियों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। एसएचओ संतोष कुमार, स्पेशल स्टाफ महेंद्रगढ़ व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने नांगल हरनाथ के पास से फुकरा को गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि पुराने विवाद के चलते आरोपितों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS