Video : मात्र 20 सेकेंड में दुकान से मोबाइल ले उड़ा शातिर चाेर, देखें वीडियो

Video : मात्र 20 सेकेंड में दुकान से मोबाइल ले उड़ा शातिर चाेर, देखें वीडियो
X
काउंटर के नजदीक ही दुकान के कर्मचारी का मोबाइल चार्जिंग पर लगा था। इसी दौरान एक शातिर युवक आया। इधर-उधर देखा और गल्ले/काउंटर पर किसी को न पाकर चार्जिंग पर लगे मोबाइल को लेकर साफ हो गया।

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़

दिल्ली से साथ लगते बहादुरगढ शहर के बाजारों में शातिर चोर घूम रहे हैं। मौका मिलते ही पलभर में मोबाइल व रुपये साफ कर देते हैं। अब एक शातिर ने दुकान से मोबाइल चुरा लिया। मात्र 20 सेकेंड में वारदात को अंजाम दिया। वारदात की फुटेज इंटरनेट मीडिया पर वायरल है।

वारदात झज्जर रोड स्थित एक दुकान की है। दरअसल, शहर के निवासी राहुल की यहां मंडी के सामने नमकीन की दुकान है। वीरवार को राहुल व उसका कर्मचारी दुकान में काम कर रहे थे। दोनों व्यस्त थे और काउंटर खाली था। काउंटर के नजदीक ही दुकान के कर्मचारी का मोबाइल चार्जिंग पर लगा था। इसी दौरान एक शातिर युवक आया। इधर-उधर देखा और गल्ले/काउंटर पर किसी को न पाकर चार्जिंग पर लगे मोबाइल को लेकर साफ हो गया। जब कुछ देर बाद कर्मचारी ने मोबाइल देखना चाहा तो नहीं मिला। तलाशने के बाद मालिक को बताया। इसके बाद फुटेज चेक की गई।

शातिर की करतूत सीसीटीवी में कैद

मोबाइल चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। शातिर युवक दुकान पर आया। कुछ सेकेंड खड़ा हुआ और फिर मोबाइल निकालकर ले गया। कुल 20 सेकेंड के अंदर उसने यह वारदात कर डाली। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल है। अभी तक इस संबंध में केस दर्ज नहीं हो सका है।


Tags

Next Story