वीडियो वायरल : तीज महोत्सव में डीसी ने सुनाई रागनी तो दंग रह गए दर्शक

वीडियो वायरल : तीज महोत्सव में डीसी ने सुनाई रागनी तो दंग रह गए दर्शक
X
बुधवार को फतेहाबाद जिला प्रशासन द्वारा गांव बड़ोपल में लोक महोत्सव तीज का आयोजन किया गया था। जिसमें फतेहाबाद के डीसी महावीर कौशिक बतौर मुख्यतिथि पहुंचे। इस दौरान रागिनी का कार्यक्रम देखकर डीसी साहब खुद को रोक नहीं सकेे और एक के बाद एक कई रागिनी सुना दी।

बुधवार को हरियाणा के फतेहाबाद जिले के डीसी ( Fatehabad Dc ) की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ( Video Viral ) हो गई जो पूरे दिन खूब चर्चा में रही। दरअसल बुधवार को फतेहाबाद जिला प्रशासन द्वारा गांव बड़ोपल में लोक महोत्सव तीज का आयोजन किया गया था। जिसमें फतेहाबाद के डीसी महावीर कौशिक ( Fatehabad Dc Mahavir Kaushik) बतौर मुख्यतिथि पहुंचे। इस दौरान रागिनी सुनाने का कार्यक्रम ( Ragini Competition ) देखकर डीसी महावीर कौशिक खुद को रोक नहीं सके और उन्होंने भी एक के बाद एक कई रागिनी सुना दी तो उन्हें देखकर दर्शक भी दंग रह गए।

उपायुक्त महावीर कौशिक ने गंगा जी तेरे खेत म्हं माई, गढे री हंडोले चार। कन्हैया झूलते श्री रूकमण, झुला रही तथा लेके देदे, अर करकै खाले, उस तै कौन जबर हो सै, नुगरा माणस आंख बदल ज्या समझदार कि मर हौ सै रागिनी सुनाकर दर्शकों एवं श्रोताओं को गद्गद् कर दिया। इसके साथ-साथ हरियाणा कला परिषद के अतिरिक्त निदेशक महावीर सिंह गुड्डू व कलाकारों की टीम, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों तथा गांव बड़ोपल के युवा कलाकार रवि कुमार आदि ने 'छोरी गावे गीत सूरीले, घटा छा गई सामण की, 52 गज का घाघरा घूम रहा, छोरी गाव गीत सूरीले, देशभक्ति से ओतप्रोत, धार्मिक भजनों, हरियाणवी गीतों के माध्यम से कलाकारों ने ग्रामीणों का समा बांधा।

Tags

Next Story