Video Viral : अवैध कब्जा रूकवाने पहुंचे नवनिर्वाचित सरपंच पर ईंटों से किया हमला, 2 लोगों पर केस

Video Viral : अवैध कब्जा रूकवाने पहुंचे नवनिर्वाचित सरपंच पर ईंटों से किया हमला, 2 लोगों पर केस
X
पुलिस को दी शिकायत में प्रहलाद सिंह ने कहा कि शनिवार को वह ग्राम पंचायत भट्टूकलां की दुकानों के आगे हो रहे अवैध कब्जे को रूकवाने के लिए वहां पहुंचा था। वहां उस पर हमला कर दिया गया।

भट्टूकलां ( फतेहाबाद ) : हरियाणा में फतेहाबाद जिले के भट्टूकलां क्षेत्र के गांव किरढान के नवनिर्वाचित सरपंच ने कुछ ग्रामीणों द्वारा उस पर ईंटों से हमला करने और जातिसूचक गालियां देने का आरोप लगाया है। इस मामले में भट्टूकलां पुलिस ने सरपंच प्रहलाद सिंह की शिकायत पर गांव के ही जितेन्द्र व उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में प्रहलाद सिंह ने कहा कि शनिवार को वह ग्राम पंचायत भट्टूकलां की दुकानों के आगे हो रहे अवैध कब्जे को रूकवाने के लिए वहां पहुंचा था। उस समय वहां पर जितेन्द्र व उसके साथी मौजूद थे और चिनाई का काम चल रहा था।

जब उसने मिस्त्री को काम रोकने के लिए कहा तो जितेन्द्र व उसके साथियों ने उसके साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया और जातिसूचक गालियां निकालते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। वहां मौजूद गांव के ही अर्जुन सिंह, रोशन लाल पूर्व सरपंच व अमित कुमार आदि ने बीच-बचाव कर उसे छुड़वाया। बड़ी मुश्किल से उसने उक्त निर्माण कार्य को रूकवाते हुए अवैध कब्जे को वहां से हटवाया और इस बारे में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Tags

Next Story