Video Viral : हरियाणा पंचायत चुनाव की घोषणा से पहले ही मैदान में उतरे उम्मीदवार, महिला बोली- सरपंच बनी तो करवाउंगी सभी की शादी

मनोज सेवाल जांगड़ा
हरियाणा में पंचायत चुनावों की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है। संभावना है कि हरियाणा चुनाव आयोग 3 अक्टूबर को पंचायत चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है। पंचायत चुनावों का लंबे अर्से से इंतजार करने वाले ग्रामीणों को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। इस बार आयोग पंचायत चुनाव चार चरणों में कराने जा रहा है।
वहीं पंचायत चुनाव की घोषणा होने से पहले ही उम्मीदवार भी मैदान में उतरना शुरू हो गए हैं। रविवार को हरियाणा में सोशल मीडिया पर एक वीडियाे वायरल हो रहा है। 27 सेकेंड के इस वीडियो में एक महिला सरपंच चुनाव को लेकर मैदान में उतरने की बात कह रही है, उसने कुवारों की शादी करवाने सहित कई वादे भी किए हैं। वीडियो झज्जर जिले के गांव गुभाना की बताई जा रही है। यह वीडियो कब की है हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता है।
क्या है वीडियो में
वायरल वीडियो में महिला बोल रही है कि मेरा नाम सोनाली है, मेरी तरफ से चाची, काकी, ताऊ और चाचा सभी को राम- राम। मैं गोभाना गांव की रहने वाली हूं। महिला आगे बोलती है मैं इस बार गांव में सरपंच का चुनाव लड़ने जा रही हूं, मुझे सभी लोग वोट देना।
लोगों से किए वादे
अपना नाम सोनाली बता रही इस महिला ने गांव के लाेगों से कई वादे भी किए हैं और कहा है कि सरपंच बनने के बाद गांव के सभी कार्य पूरे किए जाएंगे। महिला ने वादा किया कि गांव में जिसका राशन कार्ड नहीं है, मेरे सरपंच बनने के बाद उसका राशन कार्ड बनवाया जाएगा। जिसके घर में शौचालय और बाथरूम नहीं है वो भी बनवाए जाएंगे।
युवाओं की शादी ना हाेने का मुद्दा भी उठाया
इस महिला ने हरियाणा में युवा लड़कों की शादी ना होने या देरी से होने का मुद्दा भी उठाया है। वीडियो में महिला बोल रही है कि गांव में जो भी जेठ और देवर अभी तक कुवारे हैं, मैं सरपंच बनने के बाद उनकी भी शादी करवाउंगी और उनके लिए सुंदर बहू लाउंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS