वाराणसी जाकर हरियाणा के Cm Manohar lal ने की कमेंट्री, बताया गंगा घाट का आंखों देखा हाल, देखें Video

वाराणसी जाकर हरियाणा के Cm Manohar lal ने की कमेंट्री, बताया गंगा घाट का आंखों देखा हाल, देखें Video
X
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ( Cm Manohar lal ) वाराणसी में आयोजित होने वाले भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के मंथन में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को पहुंच गए हैं। मनोहर लाल ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ नाव में सवार होकर मां गंगा के दर्शन किए।

सूबे के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ( Cm Manohar lal ) वाराणसी में आयोजित होने वाले भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के मंथन में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को पहुंच गए हैं। काशी की पवित्र धरती पर सीएम मनोहर लाल पीएम मोदी ( Pm Modi ) के साथ में राज्य से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

मनोहर लाल काशी में शिव दर्शन के बाद में सभी अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए भी जाएंगे। वाराणसी में पहुंचते ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खुद कमेंट्री कर वहांं का आंखों देखा हाल बताया और वहां का विहंगम नजारा दिखाया। मनोहर लाल ने वाराणसी में संध्या आरती के दृश्य को अद्धभुत नजारा बताया। मुख्यमंत्री ने खुद वीडियो बनाकर इस विहंगम दृश्य को अपने शब्दों में बयां किया। मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण अवसर पर शामिल होने पहुंचे हुए हैं। लोकार्पण के बाद संध्याकालीन गंगा आरती देखने के लिए मनोहर लाल क्रूज से घाट पर पहुंचे।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वयं इस दृश्य का वीडियो बनाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वारणसी में गंगा जी के घाट पर ठंडी ठंडी हवा चल रही है, कितना सुहावना दृश्य है। दीपमाला और दियों से वारणसी की दीवारें जगमगा रही हैं। अद्धभुत नजारा देखते ही बनता है। मुख्यमंत्री द्वारा बनाए गए वीडियो में वारणसी एक दम रोशनी से नहाई नजर आ रही है। चारो तरफ दीप जग रहे हैं। दीपमाला की श्रृंखला अविस्मरणीय नजारा पेश कर रही है। उनका यह वीडियाे वायरल ( Video Viral ) हो रहा है।


उल्लेखनीय है कि पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार से वाराणसी में भोले बाबा के दर्शन करने के साथ-साथ में कई अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। काशी ( वाराणसी ) में भाजपा शासित राज्यों के 12 मुख्यमंत्री और 9 डिप्टी सीएम भी हिस्सा लेंगे। जहां पर देश के पीएम सभी को सुशासन का पाठ पढ़ाने के साथ-साथ में सभी राज्यों के सीएम से वहां के सियासी माहौल पर मंथन करेंगे। जिसके बाद में सुशासन को लेकर खास मंत्र भी देंगे। सीएम 13 से लेकर 15 तक वाराणसी में रहेंगे। जिसके बाद में प्रदेश वापसी होगी।

प्रधानमंत्री के फैसले को बताया स्वर्णिम अध्याय

आरती से पहले मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण की तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा कि "मां गंगा के तट पर बसी पौराणिक नगरी काशी युगों-युगों से हमारी सनातन संस्कृति, आध्यात्मिकता, प्राचीनता और परंपरा की संवाहक रही है। भव्य व दिव्य काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण कर नरेंद्र मोदी ने धर्म परायणता का परिचय देते हुए ऐतिहासिक स्वर्णिम अध्याय रचा है।

Tags

Next Story