Video : शराब पीकर स्कूल पहुंचा जेबीटी अध्यापक, लड़खड़ा रहे थे पैर, हंगामा करने पर पुलिस ने पकड़ा

हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़
महेंद्रगढ़ के माजरा खुर्द गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में एक अध्यापक सुबह शराब पीकर हंगामा करने लगा। इससे स्कूल की व्यवस्था बिगड़ गई व विद्यार्थियों पर भी गलत प्रभाव पड़ा। शराब पीने वाले अध्यापक पर इस स्कूल की मुख्य अध्यापिका ने आरोप लगाया कि यह अध्यापक स्कूल में ज्यादातर अनुपस्थिति रहता है और जब भी स्कूल में अपनी ड्यूटी पर आता है तो शराब पीकर ही आता है। बुधवार को इस अध्यापक का वीडियो वायरल हुआ। जिसमें उसके पैर लड़खड़ा रहे थे। वीडियो में डायल-112 गाड़ी में पुलिस कर्मी उसे पकड़कर बैठाते दिखाई दे रहे है।
अध्यापक की शिकायत मुख्य अध्यापिका ने डायल-112 नंबर को दी। मौके पर पहुंची डायल-112 की गाड़ी के पुलिसकर्मियों ने अध्यापक का नागरिक अस्पताल में मेडिकल करवाकर आगामी जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में मुख्य अध्यापिका बबीता ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि जेबीटी अध्यापक जयवीर सिंह गांव माजरा खुर्द के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत है। वह ज्यादातर स्कूल में अनुपस्थित रहता है और जब कभी विद्यालय में आता है तो शराब पीकर ही आता है। 18 मई को भी जयवीर ने विद्यालय में शराब पी रखी थी तथा हंगामा कर रहा था। इससे विद्यालय में उपस्थित विद्यार्थियों पर गलत प्रभाव पड़ा। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि जेबीटी अध्यापक जयवीर का मेडिकल करवाकर इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS