Video Viral : दो घंटे तक बुजुर्ग की गोद में सोता रहा आवारा बंदर, भगाने पर लगा घूरने

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
विकास नगर में बिजली निगम के एक रिटायर्ड कर्मचारी के लिए उस समय आफत गले पड़ गई, जब एक बंदर आकर उनकी गोद में बैठ गया। जब बंदर को गोद में बैठते ही बुजुर्ग ने उसे भगाने का प्रयास किया, तो बंदर उन्हें काटने के लिए घूरने लगा। उसके बाद बुजुर्ग के पास बंदर के अपनी मर्जी से जाने तक का इंतजार करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा।
रिटायर्ड कर्मचारी नरेन्द्र रोहिल्ला रोजाना की तरह शुक्रवार दोपहर भी अपने घर के बाहर कुर्सी डालकर बैठे हुए थे। इसी दौरान एक बंदर उनकी गोद में आकर बैठ गया। उन्होंने बंदर को भगाने का प्रयास किया तो बंदर उन्हें घूरने लगा। नरेन्द्र रोहिल्ला इसके बाद चुपचाप बैठे रहे। अति उस समय हो गई जब बंदर उनकी गोद में नींद के खर्राटे भरने लग गया। यह नजारा देखने के लिए आसपास के लोग भी वहां आ गए। लोगों को इस बात की आशंका थी कि कहीं बंदर को भगाते समय वह बुजुर्ग पर हमला नहीं कर दे।
बुजुर्ग को बनी रही परेशानी
बुजुर्ग नरेन्द्र रोहिल्ला ने बताया कि बीमारी के कारण उन्हें बार-बार लघुशंका के लिए जाना पड़ता है। बंदर के काफी देर तक गोद में बैठे रहने के कारण वह बुरी तरह परेशान हो गए थे। इस दौरान बंदर आराम से गोद में सोया रहा और वह उसके वहां से जाने का इंतजार करते रहे। करीब 2 घंटे आराम फरमाने के बाद बंदर वहां से चला गया, जिससे बुजुर्ग ने राहत की सांस ली।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS