Ambala : बैंक में 2000 के नोट बदलवाने वालों की होगी वीडियोग्राफी, शराब के ठेकों पर चस्पाए नोटिस

- एसपी बोले, 2000 का नोट लीगल टेंडर, अगर कोई लेने से इंकार करेगा तो नियमानुसार होगी कार्रवाई
- 200 का पेट्रोल भरवाने के लिए दे रहे 2000 का नोट
Ambala : बैंकों में 2000 के नोट बदलवाने के लिए आने वाले लोगों की वीडियोग्राफी की जा रही है। कई बैंकों में 2000 के नोट जमा कराने आए ग्राहकों को जब फार्म भरकर साथ में आधार कार्ड लगाने को कहा तो ज्यादातर पैसे जमा करवाए बिना ही वापस लौट गए। लीड बैंक (Bank) मैनेजर ने स्पष्ट कर दिया कि बैंक फार्म नहीं भरवाएंगे, लेकिन जो नोट बदलवाने आएगा, उसकी काउंटर पर वीडियोग्राफी होगी ताकि नोट बदलने का रिकॉर्ड मेंटेन रहे।
बैंकों में नोट बदलने की कवायद शुरू हो गई है। ग्राहक पहले दिन ही नोट बदलवाने पहुंचे थे। सिटी की मॉडल टाउन स्थित पीएनबी ब्रांच में अशोक कुमार 10 नोट बदलवाने पहुंचे तो उन्हें वहां पर कर्मी ने फार्म भरने के लिए कहा, जिसमें नाम, पता और मोबाइल नंबर भरना था। फार्म के साथ ही आधार कार्ड की फोटोस्टेट कापी अटैच करने को कहा गया। उन्होंने बैंक कर्मियों से फार्म के बारे पूछा तो उन्हें बताया गया कि हेड ऑफिस से फार्म भरवाने के निर्देश हैं, लेकिन ग्राहक ने ऐसा करने से मना कर दिया।
ग्राहक किसी तरह 2000 का नोट बदलने की कोशिश में लगे हैं ताकि बैंकों में लाइन में न लगना पड़े। लोग 200 रुपये का पेट्रोल भरवाने के लिए 2000 का नोट दे रहे हैं। लेकिन छुट्टे पैसे की समस्या के कारण वे भी बड़ा नोट लेने से मना कर रहे हैं। आदर्श फिलिंग स्टेशन के संचालक आदर्श गुप्ता कहते हैं कि सबसे ज्यादा दोपहिया चालक बड़े नोट लेकर आ रहे हैं। अभी तक अगर 5 या 10 हजार एटीएम से निकालने होते थे तो 500, 200 के नोट के साथ 2 हजार के नोट जरूर निकलते थे, लेकिन मंगलवार से एटीएम से भी 2 हजार के नोट निकलने बंद हो गए। पीएनबी, आईडीबीआई, एसबीआई के एटीएम से अब 500 के नोट ही निकल रहे हैं।
ठेकों के बाहर चस्पाए नोटिस
कई दुकानदारों के साथ अब शराब के ठेकों पर भी 2000 हजार के नोट न लेने के नोटिस चस्पा दिए गए। इसी वजह से अब लोग दो हजार के नोटों को लेकर परेशान दिख रहे हैं। किरयाना व्यापारी रमेश कुमार का कहना है कि पहले लोग मिले-जुले नोटों से पेमेंट करते थे। पिछले 2 दिन से लोग 2 हजार रुपये के नोट ज्यादा दे रहे हैं। ऐसे में वह बड़े नोट लेते हैं तो उन्हें बैंक में जमा कराने में मुश्किल हो जाएगी। शराब ठेके पर काम करने वाले कारिंदे ने कहा कि मालिकों का आदेश है कि दो हजार का नोट नहीं लेना है। इसी वजह से ठेकों के बाहर नोटिस चस्पा दिए हैं। उधर एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने कहा कि दो हजार का नोट लीगल टेंडर है। इसलिए कोई भी दुकानदार, पंप मालिक या फिर शराब ठेके पर इस नोट को लेने से इंकार नहीं कर सकता। अगर किसी ने ऐसा किया तो आरबीआई की गाइडलाइन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें - हल्की बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा, भीषण गर्मी से मिली राहत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS