Vigilance ने घूसखोरी के आरोप में लाइनमैन को गिरफ्तार किया

रेवाड़ी। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो की टीम (State Vigilance Bureau) ने मीटर लगाने के बदले 1500 रुपए घूस की मांग करने के आरोपी लाइनमैन को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ एंटी क्रप्शन एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था।
सहारनावास निवासी नवीन ने अपनी दुकान में मीटर लगवाने के लिए डीएचबीवीएन को आवेदन किया हुआ था। उसे मीटर लगाने के लिए बार-बार परेशान किया जा रहा था। आरोप है कि रामपुरा फीडर का लाइनमैन मीटर लगाने की ऐवज में पंद्रह सौ रुपए की मांग कर रहा था। नवीन ने लाइनमैन संजय के साथ हुई बातचीत फोन में रिकॉर्ड कर ली। इसके बाद रिकॉडिंग स्टेट विजीलेंस ब्यूरो को सौंप दी। एसवीबी ने आरोपी लाइनमैन के खिलाफ पहले एंटी करप्शन एक्ट के तहत केस दर्ज किया, उसके बाद गुरूवार को इंस्पेक्टर जयचंद की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS