कैथल : जेई को 1500 रुपये रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने रंगे हाथों दबोचा

कैथल।
पूंडरी बिजली कार्यालय न.1 के जेई दिनेश कुमार को विजिलेंस की टीम ने एक किसान से 1500 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गांव नैना नरेंद्र उर्फ रणबीर सिंह के खेत का ट्रांसफार्मर जल गया था। नया ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए वह जेई दिनेश को मिला। जेई दिनेश कुमार ने पहले तो कई दिनों तक उसके कार्यालय के चक्कर कटवाए, उसके बाद कहा कि तितरम स्टोर में ट्रांसफार्मर नहीं है। पेहवा स्टोर से ट्रांसफार्मर मंगवाना पड़ेगा। वहां पर जो जेई है वह बगैर पैसे लिए ट्रांसफार्मर नहीं देगा। जिसके लिए उसने 1500 रुपए की डिमांड की और कहा कि जब तक वो पैसे नहीं देगा, ट्रांसफार्मर मिलने वाला नहीं है।
जिससे परेशान होकर किसान नरेंद्र कुमार ने इसकी शिकायत विजिलेंस कैथल को दी। विजिलेंस इंस्पेक्टर सुरेश कुमार सैनी ने अपनी टीम के साथ किसान को पैसों के नंबर नोट कर और केमिकल्स लगाकर पैसे देने के लिए दिए। किसान नरेंद्र ने पूंडरी कार्यालय में अपनी सीट पर बैठे जेई को जैसे ही पैसे दिए तो विजिलेंस टीम ने मौके पर ही दबोच लिया और उसकी जेब से 1500 रुपए बरामद किए। हाथों दिलवाने पर जेब और हाथ भी लाल हो गए और नोट के नंबर भी मिलान किए गए। विजिलेंस की टीम ने जेई को गिरफ्तार कर अपने साथ कैथल ले गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS