Breaking News : हिसार में विजिलेंस टीम ने तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते दबोचा

Breaking News : हिसार में विजिलेंस टीम ने तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते दबोचा
X
टीम आरोपित से पूछताछ करने के लिए उसे अपने कार्यालय में लेकर गई है। पूछताछ जारी है। कार्रवाई के बाद तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया।

हिसार : विजिलेंस टीम ने तहसील कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है। टीम आरोपित से पूछताछ करने के लिए उसे अपने कार्यालय में लेकर गई है। पूछताछ जारी है। कार्रवाई के बाद तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया। उधर विजिलेंस इस मामले में किसी भी तरह का खुलासा नहीं कर रही है।

बताया जाता है कि मैरिज रजिस्ट्रेशन के नाम पर तहसीलदार के रीडर नवनीत ने 3000 की रिश्वत मांगी थी। मामले की शिकायत विजिलेंस कार्यालय को मिली थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार की दोपहर विजिलेंस टीम ने हिसार तहसीलदार हरिकेश गुप्ता के कार्यालय में छापा मारा और वहां से नवनीत नाम के व्यक्ति को रिश्वत लेते काबू किया।

Tags

Next Story