Haryana: विजिलेंस टीम ने ए.एस.आई. महिला को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

हरियाणा से एक बड़ी खबर सामने आई है। स्टेट विजीलेंस अंबाला की सयुंक्त टीम ने शिकायत के आधार पर थाना सदर थानेसर में कार्यरत महिला ए.एस.आई. सरला को 25 हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथों काबू किया है। विजीलेंस टीम को सूचना मिली थी कि उपरोक्त अधिकारी एक दहेज के मामले में अंबाला के व्यक्ति से नाम निकालने के लिए 30 हजार रुपए की डिमांड कर रही थी। ऐसे में शिकायतकर्ता व ए.एस.आई. के बीच 25 हजार में बात तय हो गई।
इसी दौरान शिकायतकर्ता द्वारा मामले की जानकारी स्टेट विजीलेंस अंबाला की टीम को दी गई। अंबाला विजीलेंस टीम की इंस्पेक्टर बिमला देवी ने सूचना के आधार पर डयूटी मैजिस्ट्रेट एवं जिला रोजगार अधिकारी सीमा रानी की अगुवाई में सेक्टर-5 में शिकायतकर्ता द्वारा बताए गए पते पर रेड की।
शिकायतकर्ता द्वारा जैसे ही महिला ए.एस.आई. को पाउडर लगे नोट थमाए तो स्टेट विजीलेंस टीम ने इशारा मिलते ही आरोपी महिला ए.एस.आई. को 25 हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों काबू कर लिया गया। विजीलेंस टीम ने महिला को काबू करके उसके हाथों को धुलवाया तो हाथों में पाउडर लगने के कारण लाल हो गए। पुलिस ने आरोपी महिला ए.एस.आई. को काबू करके विभिन्न धाराओं के साथ मामला दर्ज कर पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS