Home Guard की भर्ती मामले की विजिलेंस करेगी जांच, गृह मंत्री विज ने दिए आदेश

Home Guard की भर्ती मामले की विजिलेंस करेगी जांच,  गृह मंत्री विज ने दिए आदेश
X
विज ने अपने जांच के आदेश में सारा ब्योरा भी तलब कर लिया है, कि होमगार्ड (Home Guard) रखने में किस तरह की गाइड लाइन हैं, किस जिले में कितने कितने होमगार्ड पिछले चार पांच माह के दौरान रखे गए हैं।

चंडीगढ़। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Home and Health Minister Anil Vij) ने मानदेय पर रखे जाने वाले होमगार्ड की भर्ती (Home Guard Recruitment) को लेकर कुछ विपक्षी नेताओं द्वारा बयानबाजी किए जाने पर पूरे मामले की जांच राज्य विजिलेंस से कराने का आदेश जारी कर दिया है।

इस संबंध में बुधवार को चंडीगढ़ में पूछे जाने पर अनिल विज ने कुछ कांग्रेसी नेताओं को जवाब दिया कि कहीं पर कोई छोटी सी भी शिकायत मिलती है, तो हम खुद ही संज्ञान लेते हैं। गत चार-पांच माह के दौरान दो सौ से ज्यादा होमगार्ड विभिन्न जिलों में रखे गए हैं, इस संबंध में हमने विजिलेंस को जांच करने का आदेश जारी कर दिया गया है। विज ने अपने जांच के आदेश में सारा ब्योरा भी तलब कर लिया है, कि होमगार्ड रखने में किस तरह की गाइड लाइन हैं, किस जिले में कितने कितने होमगार्ड पिछले चार पांच माह के दौरान रखे गए हैं।

पूर्व में भी विज ने कुछ जिलों में शिकायतें मिलने के बाद में राज्य गृह विभाग के एसीएस विजयवर्धन से रिपोर्ट मांगी थी। जहां से पूरा का पूरा ब्योरा गृहमंत्री के पास में भेजा गया था। उसके बाद भी कुछ जिलों में इन्हें रखे जाने में करप्शन की शिकायतें विज के पास में पहुंची, विज ने कहा कि इसको कोई घोटाला, तो नहीं कहा जा सकता लेकिन तमाम पहलुओं पर गौर करने के बाद में हमने इस पूरे मामले में विजिलेंस को जांच करने का आदेश जारी कर दिया है। विज का कहना है कि इस दौरान ढाई सौ लगभग होमगार्ड रखे जाने की रिपोर्ट पूर्व में मिली थी लेकिन कैसे कैसे रखे गए। इस प्रक्रिया में कोई करप्शन जैसी बात तो नहीं है, सभी बातों पर विजिलेंस ब्यूरो द्वारा जांच की जाएगा, जिसमें सच सामने आ जाएगा।

Tags

Next Story