अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर गुरुग्राम में जोरदार प्रदर्शन, Delhi-Gurugram Highway पर लंबा जाम

गुरुग्राम : शहीदी दिवस पर अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा के निकट धरने पर बैठे आंदोलनकारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली और जयपुर दोनों ओर से आने वाले हैवी व्हीकल्स को दूसरे मार्गों से निकला गया वहीं जयपुर, रेवाड़ी और नारनौल से आने वाले भारी वाहनों का रूट पंचगांव से डायवर्ट किया। आंदोलनकारियों ने खेड़कीदौला टोल को फ्री करवा दिया है वहीं प्रदर्शन के कारण दिल्ली-गुरुग्राम हाईवे पर लंबा जाम लगा हुआ है।
सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के मार्च में दीपेंद्र हुड्डा, राव नरवीर सिंह, कांग्रेस के विधायक चिरंजीव समेतबड़ी संख्या में ग्रामीणों ओर लोगों भाग लिया है। वहीं प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि आंदोलनकारियों की मांग जायज है। वह इस आंदोलन को सिर्फ अपना समर्थन ही नहीं दे रहे, बल्कि गांव की ओर एकत्रित की गई दान राशि भी भेंट करेंगे। उन्होंने कहा कि अहीर रेजिमेंट इस इलाके के लोगों का हक है। इसके लिए चल रहे आंदोलन का वह किसी तरह की राजनीति से अलग हटकर समर्थन कर रहे हैं।
बता दें कि अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा का खेडक़ीदौला टोल प्लाजा के नजदीक अनश्चितिकालीन धरना चल रहा है। मोर्चा ने अलग-अलग तरीकों से भी मांग को केंद्र सरकार तक पहुंचाने का मन बना लिया है। इसी दिशा में बुधवार को दल्लिी-जयपुर हाईवे स्थित खेडक़ीदौला टोल प्लाजा फ्री कराने का ऐलान किया है। इधर, आप नेता और पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल का कहना है कि सेना में अहीर रेजीमेंट का गठन की मांग जायज है। वहीं धरने को केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह समेत कई सांसद और विधायक समर्थन कर चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS