कोराेना वैक्सीन पर भ्रम फैलाने वालों को विज ने दिया यह जवाब

कोराेना वैक्सीन पर भ्रम फैलाने वालों को विज ने दिया यह जवाब
X
विज ने कहा कि हम जमीन से जुड़े हुए संगठन और पार्टी के कर्मठ सिपाही हैं, विपक्षी नेता लगातार भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं क्योंकि जनता ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया है।

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कोरोना वैक्सीन को लेकर देश में भ्रम फैलाने वालों को करारा जवाब देने पर पीएम नरेंद्र मोदी को देश का सच्चा नायक बताया है। अनिल विज ने सोमवार को ट्वीट के माध्यम से कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए तैयार वैक्सीन पर सवाल उठाने वाले लोगों को जवाब देते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद वैक्सीन लगवाकर साबित कर दिया है कि वह सच्चे नायक हैं। प्रधानमंत्री ने भारत बायोटेक की वैक्सीन लगवा कर तमाम तरह की भ्रांतियों और अफवाहों पर विराम लगा दिया है। हमारे वैज्ञानिकों द्वारा निरंतर किए जा रहे कार्य पर प्रधानमंत्री हमेशा ही खुले दिल से प्रशंसा करते हैं जिससे उनके हौसले बुलंद हैं।

विज ने कहा कि हम जमीन से जुड़े हुए संगठन और पार्टी के कर्मठ सिपाही हैं, विपक्षी नेता लगातार भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं क्योंकि जनता ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया है। मैंने खुद वैक्सीन ट्रायल के दौरान ही खुद को वैक्सीन लगवाई थी। अनिल विज ने कहा कि देश के लोगों को बेहतर सुविधाएं देने और कोविड-19 चुनौती से बचाने के लिए केंद्र व राज्य की सरकार निरंतर प्रयास कर रही हैं। इसी दिशा में लगातार कदम उठाए जा रहे हैं भारत ने वैक्सीन तैयार कर जहां प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार किया है। दूसरी और वैक्सीन अपने मित्र देशों को देकर यह भी साबित कर दिया है कि भारत बाकी देशों के साथ अपने नागरिकों की अच्छी सेहत और उम्र को लेकर ईमानदारी के साथ काम करता है।

एंटीबॉडी बनकर तैयार

हरियाणा के गृहमत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल विज कहना है कि ट्रायल के दौरान मैंने सबसे पहले वैक्सीन लगवाई थी और बाद में मुझे कोरोना हुआ और बेहद गंभीर संक्रमण ने घेर लिया था। अब धीरे धीरे ठीक हो रहा हूं। लेकिन डॉक्टरों ने चेक किया तो मेरी एंटीबॉडी बनकर तैयार है, यह 3 सौ के करीब बताई गई है, एंटीबॉडी तैयार हो जाने के कारण दूसरी डोज की जरूरत नहीं है।

तीसरे चरण की शुरुआत

गृहमंत्री अनिल विज ने आज कोविड-19 वैक्सिनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत की। इसमें 60 वर्ष से अधिक आयु तथा 45 साल से अधिक आयु के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को कोराना वैक्सिन का टीकाकरण किया जाएगा। विज ने कहा कि इस चरण के दौरान प्रदेश के सरकारी अस्पतालों और आयुष्मान भारत योजना में पैनल पर 386 निजी अस्पतालों में कोरोना का वैक्सिनेशन किया जाएगा। राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना का टीका नि:शुल्क लगाया जाएगा, जबकि उक्त निजी अस्पतालों में मात्र 250 की राशि ही वसूल की जाएगी। इसमें 150 रुपए की वैक्सिन चार्ज तथा 100 रुपए अस्पतालों के सर्विस चार्ज शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के शुगर, हार्ट इत्यादि गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।

Tags

Next Story