अंर्तराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर विज बोले- जन आंदोलन बनेगा, तभी नशे को उखाड़ कर फेंका जा सकेगा

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि 'हरियाणा में नशे का कोई नाम भी न ले, लोग कहें कि हरियाणा की सीमा आ गई और नशे का नाम मुंह पर भी नहीं होना चाहिए, ऐसी स्थिति मैं हरियाणा में पैदा करना और देखना चाहता हूं'। विज हरियाणा स्टेट नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा अंर्तराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर मधुबन, करनाल में आयोजित 'मिशन नशा मुक्त हरियाणा' के स्टेट एक्शन प्लान के लांचिंग समारोह को वर्चुअल संबोधित कर रहे थे। कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद गृह मंत्री अनिल विज ने अपने आवास से पूरे समारोह में वर्चुअल हिस्सा लिया और समारोह को संबोधित कर हरियाणा को नशा मुक्त बनाने एवं इस अभियान में जुड़ने के लिए सभी से आह्वान किया।
गृह मंत्री अनिल विज ने जोर देकर कहा कि 'जो लोग समाज में नशे रूपी इस जहर को घोल रहे हैं, हमें उनको पकड़ना है। हम सब मिलकर ही इस कार्य को कर सकते हैं। आज अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस है और सारे विश्व में नशे के विरूद्ध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मगर, उनका मानना है कि नशे के विरूद्ध लड़ाई केवल एक दिन मनाने से नहीं हो सकती। हमें 'नशे पर प्रहार हर रोज करना है और बार-बार प्रहार करने से ही नशा पूरी तरह से खत्म हो सकता है'।
मंत्री ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का अभिनंदन करते हुए कहा कि हम सब मिलकर हरियाणा को नशा मुक्त करेंगे, हम हरियाणा को खुशहाल और आगे बढ़ते देखना चाहते हैं। हम हरियाणा को बर्बाद होते नहीं देखना चाहते, इसके लिए हमें दिन-रात मेहनत करनी पड़े, हम मेहनत करेंगे।
गृह मंत्री ने कहा कि सभी विभाग, समाज के सभी अंग जब नशे के खिलाफ एकजुट होंगे और तब यह जन आंदोलन बनेगा। नशे के खिलाफ तैयार योजना में पंचायत, वार्ड से लेकर प्रदेश स्तर तक समितियां बनाने की बात कहीं गई है। हमारे सामने सभी काम है, जो बीमार है उसको ठीक भी करना है, लोग नशे की ओर आकर्षित न हो इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाने है ताकि लोगों व बच्चों को इसकी बुराइयों के बारे में पहले से ही आगाह किया जा सके।
गृह मंत्री ने कहा कि 'योजना बनाएं और फिर योजना पर काम करें । यह दोनों चीजें आवश्यक हैं'। जहां तक योजना की बात है, वह समझते हैं कि एनसीबी एवं श्रीकांत जाधव की टीम ने एक फूलप्रुफ योजना प्रदेश के सामने रख दी है और हम सबको मिलकर इस पर काम करना होगा तभी हम इस नशे रूपी राक्षस से समाज को बचा सकते हैं। जिन लोगों ने नशे के माध्यम से संपत्ति बनाई हमने उन्हें अटैच भी किया और बुलडोजर भी चलाए हैं। मगर, फिर भी हम अपने इस संगठन को और मजबूत करना चाहते हैं। हम पूरी तरह से सारे संसाधन और ताकत लगा देंगे नशे के खिलाफ लड़ने के लिए ताकि नशे को हम जड़ से उखाड़कर फेंक दे।
विद्यार्थियों पर नजर रखने की जरुरत, पंचायत, वार्ड व शहरी समितियां बनेगी मददगार
गृह मंत्री ने कहा कि वह हमें सभी स्कूल व कालेजों में हाजिरी का भी रिकार्ड चैक करना होगा कि कौन-कौन से विद्यार्थी है जो नियमित गैर हाजिर रह रहे हैं। हमें उन पर भी ध्यान देना होगा और नजर रखनी होगी। इस कार्य के लिए हमारी पंचायत समितियां, वार्ड समितियां, शहर समितियां मदद करेंगी और हम बकायदा इन समितियों को काम देंगे। ऐसे ही समितियां बनाकर छोड़ा नहीं जाएगा बल्कि चैक करवाया जाएगा कि कहीं युवा व समाज गलत रास्ते पर तो नहीं जा रहे, कहीं वह भटक तो नहीं रहे। आज हमें अपने समाज को बचाना है और प्रदेश को मजबूत करना है। हमें अपने देश को मजबूत करना है, इसलिए हम पूरी ताकत लगाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS