अंबाला में एयरपोर्ट के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री से मिलेंगे विज

अंबाला में एयरपोर्ट के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री से मिलेंगे विज
X
अंबाला में एयरपोर्ट को जगह और रास्ते के लेकर कुछ दिक्कतें आ रही हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए विज (Vij) ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से समय मांग लिया है। विज का कहना है कि केंद्रीय मंत्री ने उन्हें जल्द ही अधिकारियों की मीटिंग बुला ली है।

चंडीगढ़। गृह एवं सेहत मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने अंबाला में घरेलू उड़ानाें के लिए बनने वाले एयरपोर्ट को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलने के लिए बातचीत की है। विज एयरपोर्ट को लेकर हो रही देरी और कईं विषयों को लेकर केंद्रीय मंत्री के साथ में लंबी चर्चा करेंगे।

यहां पर उल्लेखनीय है कि अंबाला में एयरपोर्ट को जगह और रास्ते के लेकर कुछ दिक्कतें आ रही हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए विज ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से समय मांग लिया है। विज का कहना है कि केंद्रीय मंत्री ने उन्हें जल्द ही अधिकारियों की मीटिंग बुला ली है।

अनिल विज ने चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत में कहा कि घरेलू उड़ान अंबाला से शुरु होने से क्षेत्र के लोगों को भरपूर लाभ मिलेगा, व्यापार भी बढ़ेगा।


Tags

Next Story