डीजीपी के साथ विज ने की बैठक, किसान आंदोलन सहित कई मुद्दों पर चर्चा

योगेंद्र शर्मा. चंडीगढ़
हरियाणा के पुलिस प्रमुख ( Dgp) मनोज यादव बुधवार को अंबाला छावनी गृहमंत्री अनिल विज ( Anil Vij) के कैंप आफिस पहुंचे, जहां गृहमंत्री के साथ में उनकी मैराथन बैठक चली। इस दौरान पुलिस प्रमुख ने जहां राज्य में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर अपडेट दिया, वहीं इस दौरा न कोविड संक्रमण को लेकर पुलिस टीमों द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में विस्तार से बताया। गृह एवं सेहत मंत्री अनिल विज ( Anil Vij) और डीजीपी ( Dgp) के बीच हुई बैठक में हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को लेकर लंबित चल रहे कामकाज में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।
सूत्रों का कहना है कि गृहमंत्री अनिल विज ( Anil Vij) ने कुछ अहम विषयों को लेकर ढ़ील बरते जाने पर नाराजगी जाहिर की। इस पर पुलिस प्रमुख की ओऱ से भी सिलसिलेवार अपेडट दिया गया। इस दौरान हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को मजबूत करने और मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने, ड्रग कंट्रोल और तस्करों पर शिकंजा कसे जाने जैसे विषयों को लेकर भी गृहमंत्री ने पुलिस प्रमुख से जानकारी मांगी। सूत्रों का कहना है कि पुलिस प्रमुख ने पूरे मामले में अगले सप्ताह हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के चीफ वरिष्ठ आईपीएस एडीजीपी श्रीकांत जाधव के साथ में बैठक करने का आश्वासन दे दिया है।
इस वार्ता के बाद में हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को लेकर चल रहे विवाद का पटाक्षेप भी तय माना जा रहा है। यहां पर उल्लेखनीय है कि हरियाणा के गृहमंत्री ने राज्य में नशा कारोबार करने वाले माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए ब्यूरो का गठन करते हुए एडीजीपी श्रीकांत जाधव को जिम्मेदारी सौंपी दी। लेकिन इसके गठन को लंबा वक्त बीत जाने के बाद भी ब्यूरो के पास में मैनपावर, वाहनों सहित कईं साधनों की कमी रही, जिसके कारण कामकाज भी सुचारू ढंग से नहीं चल सका था।
जाधव ने पत्र लिखकर कई बार जाहिर की थी नाराजगी
हरियाणा के गृहमंत्री को साधनों की कमी को लेकर जहां ब्यूरो के चीफ आईपीएस जाधव ने अवगत कराया था। वहीं प्रदेश के पुलिस प्रमुख को पत्र लिखकर भी उन्हें साधन प्रदान करने अथवा अन्य किसी अफसरों को यहां पर तैनात करने तक की बात कही थी। इसी तरह से पिछले दिनों गृहमंत्री की बैठक के दौरान भी जाधव को नहीं बुलाए जाने के बाद में कईं तरह की चर्चाएं चल रहीं था, जाधव ने इस बारे में भी गृहमंत्री को अवगत कराया था कि उनको चुनाव डयूटी के बहाने नहीं बुलाया गया, जबकि वे रिजर्व ड्यूटी पर थे और साथ ही हरियाणा में मौजूद थे। दूसरा तर्क था कि उन्हें वीसी के जरिये कहीं से भी जोड़ा जा सकता था। बहरहाल, इस मीटिंग के बाद में मााना जा रहा है कि पुराने सारे विषयों का पटाक्षेप होने जा रहा है।
राज्य की कानून व्यवस्था सहित कईं विषयों पर हुई बैठक : विज
हरियाणा के गृह एवं सेहत मंत्री विज ( Anil Vij) ने देर शाम पूछे जाने पर स्वीकार किया कि राज्य में कानून व्यवस्था और किसान आंदोलन, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सहित कईं विषयों को लेकर चर्चा हुई है। विज ने कहा कि कोविड संक्रमण का फैलना भी चिंता का विषय है, इसीलिए कईं बिंदुओं को लेकर पुलिस प्रमुख से बैठक कर दिशा निर्देश व सख्ती बरतने के लिए कहा गया है। सभी लंबित मामलों का निपटारा करने के लिए कहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS