गांव ढाणी सांचला : विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली के उद्घाटन पत्थर को तोड़ा, जान से मारने की दी धमकी

गांव ढाणी सांचला : विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली के उद्घाटन पत्थर को तोड़ा, जान से मारने की दी धमकी
X
गांव ढाणी सांचला में विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली के उद्घाटन पत्थर को तोड़कर चकनाचूर करके जमीन पर गिरा दिया। बलजीत सिंह ने पुलिस में शिकायत देकर बलवान सिंह पुत्र महावीर सिंह व चार अन्य लोगों के खिलाफ उद्घाटन पत्थर तोड़ने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी भूना ने भी उद्घाटन पत्थर तोड़ने के मामले में पुलिस को पत्र भेजा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज.भूना। गांव ढाणी सांचला में विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली के उद्घाटन पत्थर को तोड़कर चकनाचूर करके जमीन पर गिरा दिया। इसकी ढाणी सांचला के ही बलजीत सिंह ने पुलिस में शिकायत देकर बलवान सिंह पुत्र महावीर सिंह व चार अन्य लोगों के खिलाफ मंत्री का उद्घाटन पत्थर तोड़ने व उसके साथ गाली गलौज, मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। वही खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी भूना ने ढाणी सांचला में उद्घाटन पत्थर को तोड़ने के मामले में पुलिस को पत्र भेजकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस शिकायत में ढाणी सांचला के बलजीत सिंह ने बताया कि 18 मार्च को विकास व पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने गांव में डूल्ट रोड से लेकर मनफूल पुत्र हरि सिंह के खेत के पक्के रास्ते का उद्घाटन किया और मंत्री के नाम का पत्थर लगाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री के उद्घाटन समारोह से पहले जब कुर्सियां लगा रहे थे तो कुछ लोगों ने गालियां दी। लेकिन जब मंत्री उद्घाटन करके चले गए तो पीछे से उद्घाटन पत्थर को तहस-नहस करके जमीन पर गिरा दिया। जब इसका विरोध किया तो बलवान सिंह व अन्य चार व्यक्तियों ने हाथापाई की और जान से मारने की धमकी दी। शिकायतकर्ता ने कहा कि अगर मुझे व मेरे परिवार के किसी सदस्य के साथ कोई घटना घटती है तो उपरोक्त लोग जिम्मेदार होंगे। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जबकि गांव के सरपंच राजेंद्र सिंह ने बताया कि पत्थर तोड़े जाने के बाद सूचना बीडीपीओ कार्यालय में दे दी है।


क्या कहते हैं एसईपीओ

समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी रामफल मलिक ने बताया कि बुधवार को मंत्री के उद्घाटन पत्थर को तोड़े जाने की सूचना कुछ ग्रामीणों द्वारा दी गई थी। सूचना के बाद ग्राम सचिव जयपाल सिंह ने मौके पर जाकर देखा तो 18 मार्च को खेत के रस्ते का उद्घाटन पत्थर जो लगाया गया था, वह पूरी तरह से टूटा पड़ा था। ग्राम सचिव की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की सिफारिश की गई है।

मंत्री का उद्घाटन पत्थर तोड़ने वालों के खिलाफ एफआईआर होगी दर्ज : डीएसपी

डीएसपी जुगल किशोर ने बताया कि ढाणी सांचला में विकास एवं पंचायत मंत्री के कर कलमों द्वारा 18 मार्च को लगाए गए उद्घाटन पत्थर को तोड़े जाने की ग्रामीण बलजीत सिंह ने पुलिस को शिकायत दी है। इसमें बलवान सिंह पुत्र महावीर सिंह व अन्य चार लोगों पर आरोप लगाया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना अध्यक्ष भूना को एफआईआर दर्ज करने के दिशा निर्देश दिए हैं।

Tags

Next Story